‘ना रहके भी दिल के पास रहेंगे “रामविलास पासवान” आप हमेशा याद रहेंगे’

सोशल मीडिया हलचल

Ram Vilas Paswan
Ram Vilas Paswan

Politalks.News/SocialMedia. राजनीति में सूट बूट वाले राजनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले रामविलास पासवान को राजनीति के मौसमी वैज्ञानिक के तौर पर भी जाना जाता रहा है. ‘अबकी बार किसकी सरकार’ इस सवाल का जवाब हर बार रामविलास पासवान (RamVilas Paswan) के पास होता था. यही वजह रही कि वे 6 अलग अलग पार्टियों के प्रधानमंत्रियों के साथ 8 बार केंद्रीय मंत्री रहे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीती रात निधन हो गया. 6 दिन पहले ही उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी.

ये भी उनकी लोकप्रियता ही है कि जितने वे राजनीति में जाने जाते थे, उतने ही पॉपुलर बॉलीवुड में भी रहे. उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. बिहार की मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी ने ट्वीट कर घर में चुल्हा न जलाने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें: रवि किशन की वाई प्लस सुरक्षा पर यूजर्स बोले- ‘आपको मिल गई पर महिलाओं का क्या?’

शुरुआत करते हैं चिराग पासवान से, जिन्होंने बीती रात ट्वीट कर रामविलास पासवान के देवलोक गमन की सूचना साझा की. बेहद भावुक पोस्ट करते हुए चिराग ने लिखा, ‘पापा…. अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.
Miss you Papa…’

उनके उस भावुक ट्वीट के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने बेहद शांतचित रहने वाले इस लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रामविलास पासवान जी के साथ दशकों से पारिवारिक सम्बंध रहा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. आज हमारे घर में चूल्हा नहीं जलेगा.’

रामविलास की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने उनके और उनके सुपुत्र चिराग पासवान की फोटो वाला एक वीडियो जारी कर उन्हें अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. कैप्शन में लिखा है ‘ना रहके भी दिल के पास रहेंगे…आप हमेशा हमें याद रहेंगे.’

https://twitter.com/LJP4India/status/1314504072406261761?s=20

रामविलास पासवान के निधन का समाचार मिलते ही बॉलीवुड में भी शोक की लहर छा गई. बी टाउन सेलेब्स ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘ शांत !! बस शांत !! उद्भ्रांत !!’

कंगना रनौत ने इस बेहद दुख की घड़ी में चिराग को ढांढस बंधाया. कंगना ने लिखा, ‘प्रिय चिराग, आशा है कि आप इस नुकसान से निपटने के लिए शक्ति पाएंगे. पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.’

11

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि रामविलास पासवान अब नहीं रहे. मेरी संवेदनाएं चिराग, पूरे परिवार और उनके लाखों समर्थकों के साथ है. उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

https://twitter.com/Riteishd/status/1314236558522769413?s=20

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने शोक संदेश लिखते हुए कहा कि सुनकर बुरा लगा. चिराग और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं.

12

गायक और कंपोजर कैलाश खैर ने लिखा, ‘केन्द्र में मंत्री रामविलास पासवान की देह पंचतत्व में विलीन हो गई, हमको जब भी मिले बहुत आदर प्रेम से मिले. भली आत्मा थे. परमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दें.’

निम्रत कौर ने भी ऐसा ही ट्वीट कर रामविलास पासवान को याद किया है.

इसके अलावा, रणदीप हुड्डा और टीवी एक्टर डॉली बिंद्रा सहित कई सेलेब्स ने अपना शोक जाहिर किया है. किसी ने उनके राजनीतिक करियर की तारीफ की है तो किसी ने उनके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बताया है.

https://twitter.com/RandeepHooda/status/1314236497680371712?s=20

Leave a Reply