Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 जिलों में हुए जिला प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस को तगड़ा झटका दे दिया है. कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह ने बीजेपी के लिए संजीवनी का काम किया है. कांग्रेस में हुई बगावत के चलते बागी हुई प्रत्याशी रमा देवी ने आज सुबह ही पार्टी जॉइन कर बीजेपी की और से नामांकन भरा और जीत दर्ज की. बीजेपी इसे एक बड़ी जीत के रूप में देख रही है. कांग्रेस के हाथ में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद बीजेपी कांग्रेस के हाथ से जयपुर जिला प्रमुख की सीट छीन कर ले गई. बीजेपी की इस बड़ी जीत पर राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ‘आज के हालत को देखते हुए कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ने को आतुर है.’
रमा देवी की जीत ने कांग्रेस की अंतरकलह को किया जगजाहिर- राठौड़
जिला प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रमा देवी की जीत को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ‘जिला परिषद जयपुर के चुनावों में जिला प्रमुख पद पर भाजपा उम्मीदवार रमा देवी की जीत ने कांग्रेस की अंतर्कलह को फिर से जगजाहिर कर दिया है.’ इस दौरान राठौड़ ने कांग्रेस के अंदर गुटबाजी से नाराज कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने की बात भी कही.
यह भी पढ़े: अपनों ने घोंपा छुरा, उन्हें पहुंचाएंगे अंजाम तक, बीजेपी ने जयपुर में लोकतंत्र का घोंटा गला- डोटासरा
कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्त्ता है बीजेपी में शामिल होने को आतुर- राठौड़
राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि ‘विगत लंबे समय से कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं की अवहेलना हो रही है. पार्टी में फैली हुई गुटबंदी से त्रस्त होकर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता आज कांग्रेस पार्टी छोड़ने को आतुर है.’ राठौड़ ने आगे कहा कि ‘यह कांग्रेस की अंतरकलह का ही परिणाम है कि जिला परिषद जयपुर से जिला प्रमुख पद के चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार अपनी पार्टी के खिलाफ आक्रोशित नजर आए.’
आमजन में बढ़ा बीजेपी की विचारधारा के प्रति रुझान- राठौड़
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘वर्तमान चुनाव में कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया. लेकिन पुलिस तंत्र द्वारा मतदान को प्रभावित करने के प्रयासों के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी की जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि आमजन का भाजपा संगठन की विचारधारा एवं नीतियों के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है.’
यह भी पढ़े: नमाज के लिए कमरा आवंटन पर सोरेन ने तोड़ी चुप्पी- ‘अगर मन में है राक्षस तो हर तरफ दुश्मन’
कांग्रेस के प्रलोभन के बावजूद हुई लोकतंत्र की जीत- राठौड़
राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि, ‘अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस सरकार ने जिला परिषद चुनाव में अलोकतांत्रिक ढंग से भाजपा प्रत्याशियों को प्रलोभन देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंततः जीत लोकतंत्र की हुई.’ राठौड़ ने कहा कि, ‘जयपुर जिला परिषद का चुनावी परिणाम तो महज एक बानगी भर है, धरातल पर कांग्रेस पार्टी से आमजन और उनके कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो चुका है.’
सार्वजानिक तौर पर सामने आई कांग्रेस की फूट- राठौड़
वहीं बहुप्रतीक्षित गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ‘कांग्रेस के सत्ता में आने के ढाई साल बाद भी राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो पाना और मंत्रिमंडल विस्तार में लगातार देरी इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार में आपसी कलह इस कदर बढ़ चुकी है कि सरकार अपने बोझ से कभी भी गिर सकती है. पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में भी कांग्रेस में फूट सार्वजनिक तौर पर देखी गई.’