Politalks.News/Uttarakhand. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में फ़तेह हासिल करने के लिए बीजेपी अपनी पुरजोर कोशिश में लगी है. बीजेपी ये अच्छी तरह जानती है कि आगामी चुनाव में लहर उनके पक्ष में नहीं है. ऐसे में बीजेपी के तमाम दिग्गज उत्तराखंड पर नजर गड़ाए बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह पहले ही अपनी उपस्थिति देवभूमि में दर्ज करा चुके हैं. तो वहीं आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देवभूमि में हूंकार भरी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनाकोट में ‘सैनिक सम्मान यात्रा’ में भाग लिया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के चिर परिचित अंदाज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी माहौल में पकिस्तान और चीन का जिक्र भी किया. राजनाथ सिंह ने चेतावनी वाले लहजे में कहा कि,’पाकिस्तान भारत में शांति को अस्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करता है, लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दिया है कि हम पलटवार करेंगे’.
शनिवार को सीमांत पिथौरागढ़ के मुनाकोट में ‘सैनिक सम्मान यात्रा’ के शुभारंभ के अवसर पर भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों से जुड़े लंबित मांगों के निस्तारण के लिए ठोस रणनीति बनाने की बात कही. पिथौरागढ़ में सभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कहा कि,’उत्तराखंड में पवित्र चारधाम हैं और यहां जब ‘सैन्य धाम’ बनकर तैयार होगा तो फिर यह पांचवां धाम होगा. मेरा और मेरी पार्टी का ऐसा मानना है कि इस धाम के लिए सभी शहीद परिवारों के घर से मिट्टी आनी चाहिए’. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘भारत के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज अवश्य होनी चाहिए.’
यह भी पढ़े: पीएम मोदी के दांव में उलझे जयंत, सपा से गठबंधन को लेकर बढ़ा असमंजस, बोले- जल्द लेंगे फैसला
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘पाकिस्तान भारत में शांति को अस्थिर करने की हर संभव कोशिश करता रहता है, लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हम पलटवार करेंगे. देश सर्जिकल से लेकर एयर स्ट्राइक दोनों के लिए पूरी तरह तैयार है. यह एक नया और शक्तिशाली भारत है.’ इस दौरान राजनाथ सिंह ने शहीदों के घरों से कलश में लाई गयी मिट्टी को नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘आज हमारे पड़ोसी देश नेपाल से हमारे रोटी बेटी के संबंध हैं, लेकिन कुछ बाहरी शक्तियां नेपाल व भारत के संबंध खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह का प्रपंच दोनों देशों की जनता समझती है. इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा.’
पकिस्तान पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘हमारा एक अन्य पड़ोसी देश है, जहां से आतंकवाद की भारत में घुसपैठ की कोशिश रहती है लेकिन अगर इस तरह की हरकतें नहीं रूकी तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि ‘कोई भी देश भारत की जमीन पर कब्जे की कोशिश करेगा तो उसे जोरदार सबक सिखाया जाएगा. भारत ने कभी किसी भी देश पर आक्रमण नहीं किया, क्योंकि भारत तो पूरे विश्व में शांति का पैगाम देता रहा है.’
यह भी पढ़े: पाकिस्तान में बयान, हिंदुस्तान में सियासी घमासान, सिद्धू ने इमरान को बताया बड़ा भाई तो भड़की भाजपा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं उत्तराखंड के उन सभी परिवार के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति करता हूं, जिन परिवार के लोगों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. यहां की हर गली, हर घर, हर शहर पवित्र धाम है. यहां सैन्य धाम की स्थापना इस पवित्र सोच को दर्शाती है.’ रक्षामंत्री ने कहा कि ‘हमारी सांस्कृतिक हमारी परंपरा रही है कि जो देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं, उन्हें हम देवतुल्य मानते हैं. जिन्होंने भारत माता की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उत्तराखंड के उन सभी परिवारों के प्रति मैं सम्मान की अभिव्यक्ति करता हूं.’
पिथौरागढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘शहीद सम्मान यात्रा’ के दौरान मुख्य मंच पर जनपद के वीर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने वीरांगनाओं व शहीद जवानों की माताओं से आत्मिकता से मुलाकात की. रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘केन्द्र व प्रदेश सरकार शहीद, सैनिक व पूर्व सैनिकों के हितों को लेकर पूरी तरह से तत्परता से काम कर रही है. देश उनके योगदान को हमेशा नमन् करता रहेगा.’