राठौड़ जब तक बोलते नहीं तब तक उन्हें नींद आती नहीं- गहलोत के इस बयान पर आया राठौड़ी पलटवार

आपाधापी के इस वातावरण में कौनसा निवेशक करेगा सीएम अशोक गहलोत की बात पर भरोसा? कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बताने वाले मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान को अपराध की दृष्टि से तो सिरमौर बना रखा है लेकिन औद्योगिक निवेश की दृष्टि से आज राजस्थान देश में सिरमौर नहीं बन पाया है, इसका कारण क्या है?- राजेंद्र राठौड़

'सीएम गहलोत इतने भयक्रांत किससे है?'
'सीएम गहलोत इतने भयक्रांत किससे है?'

Politalks.News/Rajasthan. शुक्रवार से प्रदेश में शुरू हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट का शनिवार को समापन हो गया. जयपुर के सीतापुरा में हुए इस समिट में सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का टारगेट रखा है. इससे प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. समिट के पहले दिन मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने प्रदेश में 60 हजार करोड़ के निवेश का दावा किया है. वहीं शनिवार को MSME कॉन्क्लेव में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया. सीएम गहलोत के बयान पर अब उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी पलटवार किया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘जिम्मेदार विपक्ष के नाते इन्वेस्ट राजस्थान समिट में सरकार की खामियों एवं झूठे दावों पर सवाल उठाना मुख्यमंत्री को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने आलोचना कर ही कर दी. सीएम गहलोत जवाब दें कि विगत 4 वर्ष के कार्यकाल में राजस्थान औद्योगिक निवेश की दृष्टि से कहां पर खड़ा है?’

दरअसल, इन्वेस्ट राजस्थान समिट के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘गौतम अडाणी हों या कोई भी अडाणी हों, अंबानी हों या फिर अमित शाह के लड़के जय शाह हों या कोई और, जो भी इंडस्ट्री के लोग हैं, हम यहां पर सबका स्वागत करेंगे. हमें राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार चाहिए, हमें इंवेस्टमेंट चाहिए. शुक्रवार को मैं राजेंद्र राठौड़ को सुन रहा था, लेकिन उनके लिए मैं ये कहना चाहूंगा कि राजेंद्र राठौड़ जब तक बोलेते नहीं हैं, तब तक उन्हें नींद नहीं आती है. उनकी बातों में कोई दम नहीं है.’ वहीं सीएम गहलोत के इन बयानों पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है.

यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर ने दी थी सलाह कांग्रेस के साथ कर दीजिए जदयू का विलय- नीतीश का PK पर पलटवार

राजेंद्र राठौड़ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जिम्मेदार विपक्ष के नाते #InvestRajasthanSummit में सरकार की खामियों व झूठे दावों पर सवाल उठाना मुख्यमंत्री जी को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने आलोचना कर दी. अच्छा होता कि पहले वह इस बात का जवाब देते कि विगत 4 वर्ष में राजस्थान औद्योगिक निवेश की दृष्टि से कहां पर खड़ा है?’ वहीं अपने दूसरे ट्वीट में राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि, ‘राजस्थान की धरती पर औद्योगिक निवेश का हम स्वागत करते हैं लेकिन सबसे पहले CM अशोक गहलोत अपनी अस्थिर सरकार को स्थिर करके निवेश का वातावरण तो बनाएं. ऐसा क्या कारण है कि उन्हें बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि अगला बजट भी वे ही पेश करेंगे. वह इतने भयक्रांत क्यों व किससे है?’

इसी क्रम में तीसरा ट्वीट करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि, ‘आपाधापी के इस वातावरण में कौनसा निवेशक उनकी बात पर भरोसा करेगा ? कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बताने वाले मुख्यमंत्री जी ने राजस्थान को अपराध की दृष्टि से तो सिरमौर बना रखा है लेकिन औद्योगिक निवेश की दृष्टि से आज राजस्थान देश में सिरमौर नहीं बन पाया है, इसका कारण क्या है?’ दरअसल शुक्रवार को शुरू हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट के शुरुआती दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम का उद्धघाटन करते हुए देश के जाने माने उद्योगपति एवं अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी की जमकर तारीफ़ की. लेकिन सीएम गहलोत द्वारा गौतम अडानी को गौतम भाई कहना और उनके साथ बढ़ती सीएम गहलोत की नजदीकी बीजेपी को रास नहीं आई.

यह भी पढ़े: गहलोत ने अडानी को गलत तरीके से दिया है बिजनेस तो मैं…- राहुल ने BJP व RSS को लिया आड़े हाथ

बीजेपी ने आरोप लगाया कि, ‘एक तरफ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी का नाम लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री उन्हीं की आव भगत में जुटे हैं.’ यही कारण था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Leave a Reply