Politalks.News/UttarPradeshAssemblyelection. उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के साथ 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का एलान हो चुका है. यूपी में 7 चरणों में मतदान होगा और पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे तो वहीं 10 मार्च को चुनावी नतीजे घोषित किये जाएंगे. सूबे की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी (BJP) और सपा (SP) गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर सबसे ज्यादा कश्मकश भी इन्हीं दलों में देखने को मिलने वाली है. वहीं सपा के साथ गठबंधन कर रहे ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने बड़ा बयान दिया है और साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी के साथ जहां आगामी चुनाव में निषाद पार्टी और अपना दल (एस) मुख्य रूप से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं समाजवादी पार्टी ने कई छोटे छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है. लेकिन अब तक बीजेपी और सपा की तरफ से सीट शेयरिंग का फार्मूला सामने नहीं आया है. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात कही है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, ‘सपा और सहयोगियों के बीच सीटों को लेकर किसी तरह को कोई पेच नहीं फंसा हुआ है. हम साथ लड़ेंगे और बीजेपी को इस बार धूल भी चटाएंगे.’
ओमप्रकाश राजभर ने आगे अहा कि ‘एक हफ्ते के भीतर सपा और सहयोगियों के बीच सीटों की घोषणा होगी. रविवार को उस बैठक की तारीख तय हो जाएगी.‘ वहीं बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने 10 मार्चा को सपा और उसके गठबंधन की जीत का दावा भी ठोक दिया. ओपी राजभर ने कहा कि, ‘देख लेना 10 मार्च को एसपी और भागीदारी संकल्प मोर्चा का ही बम-बम होगा. हम प्रदेश में जातिवार जनगणना चाहते हैं और अगर हमारी सरकार आएगी तो हम घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक मुफ्त कर दे.’
ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री योगी जी कहते हैं कि हनुमान जी दलित हैं तो हम भी दलित हैं, उनके ही जैसे इस बार हम बीजेपी की इस लंका को जलाकर मानेंगे.’ राजभर ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी के डेढ़ दर्जन मंत्री सपा में आने वाले हैं ये सब रात को आते हैं, दिन में तो आते नहीं हैं, जो मौसम को भांप लेते हैं वो सब हमारे संपर्क में है. बीजेपी के नेता जो कल आए थे हमने उनसे कहा है कि अगर बीजेपी टिकट नहीं देगी तो हमारे पास आइए हम टिकट देंगे इस पर उनका कहना है कि वो विचार करेंगे.’
यह भी पढ़े: अखिलेश सरकार में हुआ मेरे गुरुजी की जमीन पर कब्जा योगी के सत्ता में आने पर हट पाया- किरण रिजिजू
इस दौरान ओमप्रकश राजभर ने बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद पर भी जमकर निशाना साधा. राजभर ने कहा कि, ‘वो झूठे लोगों के मेले में शामिल होकर अब खुद भी झूठ बोलने लगे हैं. जब टिकट बंटने लगेगा तो ये रोते हुए बाहर आएंगे और कहेंगे कि राजभर ने ठीक कहा था और देख लेना चुनाव से पहले बीजेपी निषाद की पार्टी का विलय करा लेगी.’ इसके साथ ही राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘अगली सरकार में हमारा मंत्री बनना तय हैं. मोर्चे में जितने भी लोग हैं वे सब सरकार बनने पर मंत्री बनेंगे.’
वहीं राजभर ने एक और बड़ा बयान देते हुए सभी को चौंका दिया. राजभर ने कहा कि, ‘अनुप्रिया पटेल की अपना दल (S) समाजवादी पार्टी के संपर्क में है. अनुप्रिया की सपा नेतृत्व से बातचीत हो रही है और अब सभी को अंदाजा हो गया है कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी की विदाई निश्चित है. इस बारे में बातचीत कहां तक पहुंची है, इस बारे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही कुछ बता सकते हैं.’ वहीं राजभर के इस बयान पर अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने राजभर के इस दावे पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि, ‘ओमप्रकाश राजभर के लिए सिर्फ इतना जान लेना ही काफी है कि अपना दल अब भी बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा है.’ राजभर ने कहा कि, ‘बीजेपी से सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है और पार्टी इस दफा पिछली बार से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.’