देश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का नेतृत्व करेगा राजस्थान का युवा – सांसद बेनीवाल

कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर भजनलाल सरकार को घेरा, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ, जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों को दिया समस्या समाधान का भरोसा

the youth of rajasthan will lead the movement of unemployed youth of the country hanuman beniwal
the youth of rajasthan will lead the movement of unemployed youth of the country hanuman beniwal

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज राजस्थान असुरक्षित है, बजरी माफिया सड़को पर तांडव मचा रहे हैं और जघन्य अपराध हो रहे हैं. वहीं पेपर लीक के खिलाफ चल रहा आंदोलन इस बात को इंगित कर रहा है कि जिस तरह पंजाब के किसानों ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था, उसी तरह देश के बेरोजगार युवाओं का आंदोलन राजस्थान का युवा करेगा. सांसद बेनीवाल अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका मकसद राजस्थान के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना और जन समस्याओं का निस्तारण करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है.

अपराध रोकने में नाकाम हो रही पुलिस

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रहार सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिले के कप्तान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व अपराध रोकने में नाकाम नजर आ रहे है. सैंकड़ों की संख्या में फरियाद लेकर पहुंचे जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने एक ओर भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए जबकि कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया.

समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया

जन सुनवाई में जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, फलोदी, बाड़मेर व बीकानेर साहिर कई जिलों के लोग भी समस्याएं लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे. बेनीवाल ने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के नागरिकों की समस्याओं को विस्तार से सुना, जहां विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए. राज्य स्तरीय व केंद्र से जुड़ी समस्याओं का सक्षम स्तर पर वार्ता करके निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन! भरतपुर में रोकी ट्रेन!

नागौर सांसद ने कहा कि पीएचईडी व नहरी विभाग के अभियंताओं को फील्ड में रहकर संसदीय क्षेत्र में पेयजल समस्या का निस्तारण करने, डीडवाना व नागौर के अधीक्षण अभियंताओं को बिजली की मेंटिनेश का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के पूर्ण करने, केंद्र की मदद से चल रहे विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाने और विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से जुड़ी शिकायतों का भी जल्द एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के कलेक्टरों को दूरभाष पर किसानों को बुवाई के समय डीएपी की आपूर्ति एवं सुचारू वितरण सिस्टम सुनिश्चित करने को कहा.

Google search engine