इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, राजस्थान में गुर्जर समाज एक बार फिर पहुँचा रेलवे पटरी पर, पीलीपुरा महापंचायत के बाद पहुंचे पटरी पर! असहमत गुर्जरों ने रोकी ट्रेन मथुरा-सवाईमाधोपुरा ट्रेन को रोका इन गुर्जरों ने कहा-हम सरकार के मसौदे से सहमत नहीं, पटरियों में तोड़फोड़ की भी हो रही कोशिश, बयाना के पीलूपुरा में रोकी ट्रेन रेलवे ट्रैक पर पहुंचे गुर्जर समाज के लोग, भारी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर मौजूद, महापंचायत खत्म करने के ऐलान के बाद रोकी ट्रेन, विजय बैंसला के रवाना होने के बाद रोकी ट्रेन, प्रदर्शनकारियों ने कहा-आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, हम विजय बैंसला के निर्णय को नहीं माना