राजस्थान की सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा, छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा, विधानसभा सत्र से पहले कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, पिछले कई दिनों में सीएम भजनलाल ने लगाया है दिल्ली का चक्कर, दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश से जुड़े कई मुद्दे और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर की है चर्चा, प्रदेश की भजनलाल सरकार में बनाए जा सकते हैं 6 नए मंत्री, छत्तीसगढ़ में अपनाए गए फॉर्मूले को राजस्थान में भी कर सकते है लागु, इसके अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा भी अपने मंत्रिमंडल विस्तार में 15 प्रतिशत मंत्रियों का कोटा कर सकते हैं पूरा, अभी सरकार में सीएम सहित हैं 24 मंत्री, वही भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार में वसुंधरा राजे के करीबियों को भी मिल सकती है जगह, वही एक चर्चा तो यह भी है कि कुछ मंत्रियों कि हो सकती है छुट्टी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पिछले दिनों कुछ मंत्रियों को हटाकर पार्टी संगठन में लेने के दिए थे संकेत, मदन राठौड़ ने कहा था कि हम तो कई मंत्रियों को भी संगठन में लेने की सोच रहे हैं, हमारे यहां से भी कई जा सकते हैं, उधर से भी हम ले सकते हैं, ऐसे में अब यह भी उठ रहा है सवाल कि जिन विभागों में नहीं हुए संतोषजनक कार्य, उन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से किया जाएगा बाहर? अब किस नेता को मिलेगी मंत्री की कुर्सी और किस नेता कि जाएगी कुर्सी? आने वाले कुछ दिनों में इसका मिलेगा जवाब
यह भी पढ़े: ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे…’ DK शिवकुमार ने विधानसभा में अचानक RSS का प्रार्थना गीत गाया



























