‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे…’ DK शिवकुमार ने विधानसभा में अचानक RSS का प्रार्थना गीत गाया

D. K. Shivakumar
D. K. Shivakumar

कर्नाटक की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिला एक अजब नजारा, उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता डीके शिवाकुमार ने विधानसभा के अंदर RSS एंथम की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया, यह तब हुआ जब विधानसभा में भाजपा विधायक आर अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि कर्नाटक सरकार को आरसीबी भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, इस पर सीएम शिवकुमार ने कहा-उन्हें भाजपा की चालों के बारे में सब पता है, इसके बाद उन्होंने आरएसएस का प्रार्थना गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि…’ कुछ पंक्तियां पढ़ीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, डीके शिवकुमार का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग करने लगे अलग-अलग तरह की चर्चा, एक यूजर ने कहा- डीके शिवकुमार जल्द ही BJP जॉइन कर सकते हैं, यह CM सिद्धारमैया के लिए सीधी चेतावनी है

https://x.com/PoliTalksNEWS/status/1958767362011791498

Google search engine