प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का हुआ शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इसका उद्घाटन, वही आज सीएम भजनलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर शेयर किया सीएम भजनलाल शर्मा का 13 सेकंड का वीडियो, इस वीडियो में सीएम भजनलाल और PM मोदी JECC में लगी स्टाल को देखते हुए चल रहे है, चलते वक्त जब PM मोदी से आगे निकल जाते है सीएम भजनलाल तो PM मोदी इशारों-इशारों में सीएम भजलाल को दखते है, इसके बाद सीएम शर्मा तुरंत PM मोदी के हो जाते है पीछे, इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्थान कांग्रेस ने लिखा- मोदी और कैमरे के बीच कोई नहीं आ सकता,
बेचारे श्री भजनलाल.. नहीं समझ पाए चाल! इस वीडियो को कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कर रहे है शेयर, हालाँकि सोशल मीडिया पर इस छोटे से वायरल वीडियो की पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता पुष्टि
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार में इन मंत्रियों की होगी छुट्टी! इन्हे मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
https://x.com/INCRajasthan/status/1866120216457158690