…गैर-लोकतांत्रिक हथकंड़े अपना रही भजनलाल सरकार- शाह से बोले बेनीवाल

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर राजस्थान पुलिस ने यूजर को नोटिस भेजना किया है शुरू, वही इसे लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह का किया ध्यान आकर्षित, सोशल मीडिया पर अमित शाह को टैग कर बेनीवाल ने कहा-मैं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को कहना चाहता हूं कि राजस्थान की भाजपा सरकार सत्ता के दम पर लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने का जो प्रयास कर रही है वो स्वच्छ लोकतंत्र के अनुरूप उचित नहीं है, मैने दो दिवस पूर्व जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर S.I. भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने में भी कहा था कि जब हठधर्मी भजन सरकार से आहत होकर राजस्थान की युवा शक्ति ने मुख्यमंत्री को हटाने की मांग सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अभियान के रूप में चलाई तो यह मांग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्रांति के रूप में उभर कर आई और सरकार सकते में आ गई, उसके बाद बीजेपी सरकार ने पहले तो तमाम विधायकों और सांसदों तथा मंत्रियों को मुख्यमंत्री के पक्ष में एक्स पर पोस्ट करने के लिए उतारा और जब उनकी भी पार नहीं पड़ी तो सत्ता के दम पर गैर -लोकतांत्रिक हथकंडे अपनाने लग गई और पहले तो उस ट्रेंड को सरकारी मशीनरी के माध्यम से हटवाया गया, बेनीवाल ने आगे कहा- उसके बाद मुख्यमंत्री जी ने पुलिस के माध्यम से तमाम एजेंसियों को सोशल मीडिया पर सक्रियता से सरकार को सवाल पूछने वाले हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे लगा दिया और ई- मेल से नोटिश भिजवाकर परेशान करना शुरू किया जो सिलसिला लगातार जारी है लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के ऐसे प्रयासों से हम दबने वाले नहीं है,सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाकर यह साबित करना चाहती है कि भाजपा को लोकतांत्रिक मूल्यों की नहीं है कोई परवाह, बता दें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर युवाओं ने सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ चलाया था अभियान, जिसका हैशटैग रखा था #भजनलाल_हटाओ_राजस्थान_बचाओ यह हैशटैग पुरे देश में कई घंटों तक हुआ था ट्रेंड 

 

यह भी पढ़े: CM भजनलाल हुए ट्रोल तो पुलिस ने ट्रोलर्स के खिलाफ लिया एक्शन! भड़के डोटासरा

Google search engine