राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर राजस्थान पुलिस ने यूजर को नोटिस भेजना किया शुरू, वही इस मामले को लेकर सरकार पर भड़के गोविन्द सिंह डोटासरा, पीसीसी चीफ ने कहा- क्या लोकतंत्र में मुख्यमंत्री से सवाल पूछना, नीतियों का विरोध करना या उन्हें हटाने की मांग करना गुनाह है? अगर यह गुनाह है, तो यह हर बार दोहराया जाएगा, भाजपा सरकार चाहें तो 100 मुकदमे दर्ज करवा लें, #भजनलाल_हटाओ_राजस्थान_बचाओ जैसे हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने वाले युवाओं को पुलिस के जरिए डराना-धमकाना न सिर्फ़ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि भाजपा सरकार की तानाशाही मानसिकता को भी करता है उजागर, मुख्यमंत्री जी को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में असहमति अपराध नहीं, अधिकार है



























