hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान के नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध कई दिनों से किसान बैठे थे धरने पर, 2 दिन पहले हो पुलिस ने किसानों पर की थी लाठीचार्ज, इसे लेकर लगातार नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल उठा रहे है मांग और सरकार पर साध रहे है निशाना, किसान नेता और सांसद बेनीवाल ने कहा- हम किसानों के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे, RLP पार्टी के सुप्रीमों और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- नागौर के निकट सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी और गलत नीतियों के खिलाफ लंबे समय से लोकतांत्रिक रूप से धरने पर बैठे किसानों पर पुलिस से लाठीचार्ज करवाने के बाद भय दिखाकर झूठा समझौता करवाया गया, समझौते के बाद भी पुलिस ने किसानों के खिलाफ ही दर्ज कर लिया झूठा मुकदमा, पुलिस -प्रशासन का यह कृत्य अंग्रेजी हुकूमत के उन तौर -तरीकों को याद दिलाता है जो हम किताबों में पढ़ते आए है, एक निजी सीमेंट कंपनी का पक्षधर बनकर किसानों के हितों की अनदेखी करने वाली राजस्थान की भाजपा सरकार की इस तानाशाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, JSW सीमेंट कंपनी सिक्कों की खनक से चंद अफसरों व चंद नेताओं को मुजरा करा सकती है लेकिन हम किसानों के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे, अंग्रेजी शासन के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करने वाली इस कंपनी को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जल्द ही ऐसी सीमेंट कम्पनियों की नीतियों और मनमर्जी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा, सांसद बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से मांग करते हुए कहा- मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल से अपील है कि किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापिस लेते हुए किसानों ,बुजुर्गों,महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और पुलिस की लाठियों से घायल किसान जो अस्पताल में भर्ती है उनकी सुध ली जाए, मैं शीघ्र ही मौके पर पहुंचूंगा

यह भी पढ़े: ‘कई अफसरों ने JSW सीमेंट कंपनी से 1 करोड़ रुपए लेकर किसानों का…’ हनुमान बेनीवाल की सरकार को चेतावनी

Leave a Reply