Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'कई अफसरों ने JSW सीमेंट कंपनी से 1 करोड़ रुपए लेकर किसानों...

‘कई अफसरों ने JSW सीमेंट कंपनी से 1 करोड़ रुपए लेकर किसानों का…’ हनुमान बेनीवाल की सरकार को चेतावनी

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान के नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर विगत 137 दिनों से किसान बैठे है धरने पर, JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध किसान लोकतांत्रिक रूप से बैठे है धरने पर, वही आज पुलिस ने धरने पर बैठें किसानों पर किया लाठीचार्ज, वही इस मामले को लेकर RLP पार्टी के मुखिया और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया, दो दिन बाद हनुमान बेनीवाल खुद जायेंगे मोके पर और धरने पर बैठे किसानों से करेंगे वार्ता, हनुमान बेनीवाल ने बयान देते हुए कहा- नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर विगत 137 दिनों से JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध किसान लोकतांत्रिक रूप से धरने पर बैठे है, आंदोलित किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार जिला प्रशासन को लिखित में अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए सकारात्मक समाधान निकलवाने कि मांग की लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया, अभी भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक नागौर और जिला प्रशासन के कई अधिकारियों तथा सत्ता में बैठे कई दलालों के इशारे पर लाठी चार्ज किया है जिससे दलित महिलाओं सहित कई वर्गों के लोगो व किसानों को चोटें आई है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को कहना चाहता हूं कि किसानों के हितों का संरक्षण करने के स्थान पर एक निजी कंपनी के हित में आपकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जो लाठीचार्ज करने जैसा जो कदम उठाया है वो है निंदनीय, पुलिस के ऐसे कृत्य का लोकतंत्र में कोई नहीं है स्थान, विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन के कई अफसरों ने सत्ता में बैठे कुछ दलाल प्रवृति के नेताओं के साथ मिलकर JSW कंपनी से एक करोड़ रुपए लेकर किसानों का धरना हटाते हुए कंपनी का कार्य शुरू कराने का ठेका लिया है, चूंकि पुलिस – प्रशासन में बैठे अफसरों का दायित्व सत्ता में सक्षम स्तर पर वार्ता करके किसी भी आंदोलन का सकारात्मक हल निकालने का होता है मगर नागौर जिले में SP और कई अधिकारी यहां के उन नेताओं के नक्शे कदम पर चलने लग गए जो सीमेंट कम्पनियों की कई वर्षों से दलाली करने में लगे हुए है, बेनीवाल ने कहा- दो दिनों में बाद मैं स्वयं राजस्थान आते ही नागौर पहुंचकर आंदोलित किसानों के साथ बैठकर इस आंदोलन को किसानों की मांगे नहीं माने जाने तक आगे बढ़ाने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करूंगा और JSW कंपनी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे, RLP कार्यकर्ताओं से भी आह्वान करता हुं कि आगामी दिनों में इस कंपनी के खिलाफ बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें, किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करवाने तथा किसानों के हक में लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है, जनहित के लिए RLP सड़क पर सत्ता के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से मजबूती से लड़ाई लड़ेगी

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img