संयम और शिष्टाचार की सीमाएं लांघ चुके हैं डोटासरा – मंत्री दिलावर का करारा पलटवार

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के हालिया बयान पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर का तीखा पलटवार, बोले - डोटासरा के अनर्गल और घमंडी बोल लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान, विपक्ष की भूमिका ठीक से निभाए

madan dilawar on dotasara
madan dilawar on dotasara

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा संयम और शिष्टाचार की सीमाएं पूरी तरह से लांघ चुके हैं और इसे तार-तार कर रहे हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि डोटासरा बेतुका, बेसिर-पैर का प्रलाप कर रहे हैं, जो उनकी बौखलाहट है और उनकी भाषा में घमंड भरी हुई है. उन्होंने कहा कि डोटासरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लोकप्रियता और कार्यशैली से भयभीत हैं.

यह भी पढ़ें: खुल जा सिम सिम के ‘खुल जा पर्ची’ वाले CM है भजन लाल – डोटासरा का बड़ा बयान

सरकार में सिर्फ जनता की चलती है

मंत्री दिलावर ने डोटासरा के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी बीजेपी सरकार में केवल राजस्थान की जनता की चलती है और हमारी सरकार प्रदेश के विकास एवं हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान के लिए काम कर रही है. फिर चाहे वह जल प्रबंधन हो, बिजली की आत्मनिर्भरता, युवाओं को रोज़गार देना हो या फिर पेपर लीक पर कठोर नियंत्रण, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार, अपराधों में गिरावट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा और राइज़िंग राजस्थान में रिकॉर्ड एमओयू ये सब मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता और जनहितकारी सोच का प्रतिफल है.

विपक्ष की भूमिका में नहीं है कांग्रेस

शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता अब जागरूक है और वह यह भलीभांति समझ चुकी है कि कौन विकास कर रहा है और कौन सिर्फ बकवास. उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डोटासरा जनता के हित के काम करें और अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएं लेकिन कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. अगली बार राजस्थान की जनता आपको विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेगी.

गौरतलब है कि हाल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नहीं चलती है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार में उनके मंत्रियों से ज्यादा तो हमारी चलती है. इस पर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी को हवा मिल चुकी है. अब देखना होगा कि ये तकरार कहां तक जाती है.

Google search engine