राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोरासरा ने कोटा दौरे के दौरान सीएम भजनलाल पर साधा जोरदार निशाना, इतना ही नहीं अपने डोटासरा ने अपने बयान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर भी कसा तंज, सोशल मीडिया पर डोटासरा का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, डोटासरा ने कहा एक पर्ची आई… खुल जा सिम सिम…अली बाबा और चालीस चोर…. वो कोड बोलते ही वो दरवाज़ा खुल गया और चोरी करने के लिए वो चोर घुस गए, उसी प्रकार से राजनाथ सिंह ने खुल जा सिम सिम की खुलजा पर्ची वसुंधरा राजे को दी और वही वसुंधरा जी जो सपने देख रही थी कि मैं तो तीसरी बार मुख्यमंत्री बनूँगी, मजबूरी के कारण चेहरे की हवा उड़ गई, लेकिन उनको बोलना पड़ा, भजनलाल जी को मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फरमान आया है, डोटासरा ने आगे कहा- मैं दावे के साथ बोलता हूँ कि जब भजनलाल जी का नाम बोला गया तब वह मौजूद बीजेपी के एक भी विधायक ने ताली नहीं बजाई, देखें पूरा वीडियो