Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा की भजनलाल सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और जनसेवा को लेकर अशोक गहलोत तथा विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक एवं तथ्यहीन सूचनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए विपक्ष केवल प्रचार और भ्रमजाल फैला रहा है, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने शासन काल के दौरान की नाकामियां याद होनी चाहिए, जब भ्रष्टाचार, अपराध, बजरी और शराब माफियाओं को खुली छूट मिली थी. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अब जब भाजपा सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है, तो उन्हें अपनी ज़मीन खिसकती दिख रही है. भाजपा और राज्य सरकार जनहित को सर्वोपरि रखती है. यदि कहीं समस्या है, तो सरकार खुले मन से उसे सुधारने को तैयार है, लेकिन विपक्ष द्वारा गढ़ी गई कहानियों और नकारात्मकता का जवाब जनता लगातार उपचुनावों में दे रही है और आगामी निकाय एवं पंचायत चुनावों में स्वयं देगी.
वही सरकार की तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार विकसित राजस्थान के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है. प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अनेक नए मेडिकल कॉलेज, सीएचसी, पीएचसी में संसाधनों की उपलब्धता और डॉक्टरों की नियुक्तियां की जा रही हैं. मरीजों को मुफ्त इलाज, दवाइयों और जांचों की सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है. मदन राठौड़ ने आगे कहा कि वहीं किसानों को फ़सल क्षति पर मुआवज़ा मिलना शुरू हो चुका है, और जिलों में ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम से पारदर्शिता लाई गई है. गोशालाओं और पशुपालकों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. पशु आहार की आपूर्ति को नियमित किया गया है। नरेगा के भुगतान में पिछली सरकार की लापरवाही से देरी हुई थी, जिसे अब सुधारा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सैम पित्रोदा का यू-टर्न: विवादित बयान ने बीजेपी को दिया बड़ा हथियार, बैकफुट पर कांग्रेस
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने विशेष स्क्वाड, फास्ट ट्रेक कोर्ट और 24 घंटे महिला हेल्पलाइन जैसी व्यवस्थाएं सक्रिय की हैं. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है, किसी भी अपराधी को राजनीतिक संरक्षण नहीं है, जैसा कि कांग्रेस सरकार में होता था. पेपरलीक माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और उनकों सलाखों के पीछे पहुंचा रहे है. वहीं मुख्यमंत्री जनसुनवाई, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों और आपका विधायक, आपके द्वार जैसी योजनाओं के ज़रिए सीधे जनसंवाद हो रहा है. भाजपा के विधायक, जनप्रतिनिधि और मंत्री जनता के बीच हैं, न कि एसी कमरों में बैठकर ट्विटर राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का है वो इसके अलावा कुछ नहीं कर पा रहे.
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर हमला करते हुए भाजपा नेता मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत और कांग्रेस पार्टी कन्हैयालाल जैसे निर्दोष नागरिक की हत्या पर भी घिनौनी राजनीति कर रही है. गहलोत को यह साफ करना चाहिए कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तब आखिर क्यों कन्हैयालाल की हत्या को रोकने में पुलिस और खुफिया एजेंसियाँ नाकाम रहीं ? आपकी नाकामी के कारण एक निर्दोष दर्जी को दिनदहाड़े जिहादियों ने मौत के घाट उतार दिया था. अब तीन साल बाद आप प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. कांग्रेस पर हमला करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद और कट्टरपंथ के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपनाया है. कांग्रेस ने पूरे घटनाक्रम में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जगह तुष्टिकरण की नीति अपनाई. यही कांग्रेस का असली चेहरा है. भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग हैं. जनता अब कांग्रेस के पाखंड को समझ चुकी है. राजस्थान की धरती पर कांग्रेस का झूठ और तुष्टिकरण एक साथ नहीं चलेगा.



























