राजस्थान कांग्रेस में राहुल गांधी जल्द करेंगे ये बड़ा बदलाव, देखें पूरी खबर

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव, गुजरात और एमपी मॉडल के तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे, बाहरी राज्यों के नेताओं की देखरेख में नए जिलाध्यक्षों का बनेगा पैनल, कल कांग्रेस ने 30 नेताओं को संगठन सृजन अभियान के लिए बनाए ऑब्जर्वर, ऑब्जर्वर बनाए गए नेताओं की देखरेख में हर जिले के जिलाध्यक्षों का बनेगा पैनल, ऑब्जरवर्स के साथ ही प्रभारी रंधावा, पीसीसी चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राय देंगें जिलाध्यक्षों के पैनल पर, वही ऑब्जर्वर और तीनों नेताओं की चर्चा और राय के बाद यह पैनल भेजा जाएगा राहुल गांधी को, इसके बाद राहुल गांधी की मंजूरी के बाद की जाएगी जिलाध्यक्षों की नए सिरे से नियुक्ति

यह भी पढ़े: ‘मेरी सरकार गिराने की साजिश…’ -इशारों-इशारों में गहलोत का पायलट पर हमला!
ये 30 नेताओं को बनाया राजस्थान में ऑब्जर्वर

 

g1h oxjxgaan1e2
g1h oxjxgaan1e2
g1h oxjw0aa9abz
g1h oxjw0aa9abz
Google search engine