पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एक बार फिर बिना नाम लिए सचिन पायलट पर साधा निशाना, अशोक गहलोत ने एक बार फिर 2020 के राजनीतिक घटनाक्रम पर दिया बड़ा बयान, जब अशोक गहलोत से 2020 में सरकार गिराने की कथित साजिश के मामले में कोर्ट द्वारा एफआर मंजूर किए जाने के बारे में पूछा तो इस पर अशोक गहलोत ने कहा- एफआर देने से कोई क्रिमिनल केस खत्म नहीं हो जाता, कोर्ट ने इसे नहीं किया खारिज, गहलोत ने आगे कहा- मेरी सरकार गिराने का पूरा कांड प्रैक्टिकल था, कोर्ट का फैसला थ्योरिटिकल है, एक प्रैक्टिकल होता है और एक थ्योरिटिकल होता है, कोर्ट ने मामला खारिज नहीं किया,उसमें एक केस और है, उसको भी एफआर दे सकता है लेकिन एफआर देने से केस समाप्त नहीं होता है



























