राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने भाजपा नेता की फाड़ी शर्ट, अंबेडकर की प्रतिमा पर नाम की पट्टी लगाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस और भाजपा नेता भिड़े आपस में, वही मामला इतना बढ़ गया कि बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर चढ़ गई और उनकी फाड़ दी शर्ट, सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो हो रहा है वायरल, यह मामला है रविवार रात 2 बजे बौंली का, पूरा विवाद चला करीब 2 घंटे तक, बामनवास विधायक और बौंली मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच हाथापाई भी हुई, इस दौरान विधायक ने धमकाते हुए ये भी बोली कि बीजेपी है तो क्या गुंडाराज हो गया क्या? विधायक और मंडल अध्यक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशासनिक अधिकारी भी देर रात पहुंचे मौके पर
यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने पूछा सवाल, गहलोत-पायलट में कौन पसंद? कार्यकर्ता ने दिया ये जवाब