मुख्यमंत्री गहलोत ने बयां की ओम माथुर के मन की बात

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राहुल गांधी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने रामनिवास बाग पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि जेपी नड्डा (JP Nadda) बीजेपी अध्यक्ष बने या कोई और, हमें कोई मतलब नहीं. हमें तो हमारे ओम माथुर से मतलब है, जो हमारे राजस्थान के हैं. ओम माथुर (OM Mathur) गुजरात के प्रभारी रहे हैं, ऐसे में उनका हक बनता था. बीजेपी ने उनको बाहर फेंक दिया गया. माथुर राजस्थान के हैं इसलिए हमें चिंता है, वरना वो जानें उनका काम जानें. ओम माथुर वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य भी हैं. ओम माथुर राजस्थान के पाली जिले से हैं और सीएम गहलोत के छात्र राजनीति के समय के साथी भी.

यह भी पढ़ें: अब गहलोत ने बताई माथुर के मन की ‘कुंठा’, कहा- ओम माथुर बनते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल ही कर सकते हैं मोदी-शाह का मुकाबला

Google search engine