bhajanlal cabinet
bhajanlal cabinet

राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है. इस बीच सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सियासी गलियारों से उड़ते उड़ते खबर आ रही है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद इसके संकेत दिए हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि उप चुनाव जीतने वाले विधायकों को मंत्री पद के साथ जीत का ईनाम मिलने वाला है. वहीं कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. कई नए विधायकों की भी लाॅटरी लग सकती है. इन सियासी सरगर्मियों के बीच कई पुराने मंत्री ऐसे भी हैं, जो कि अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंः हाथों में बंदूक लिए सीएम भजनलाल का निशाना किसकी तरफ, मच रही है सियासत हलचल

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल गुरुवार को एक साथ दिल्ली गए थे. यहां गृहमंत्री अमित शाह से इन सभी ने मुलाकात की थी, जिससे मंत्रीमंडल विस्तार की खबरों को हवा मिल रही है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भजनलाल ने अमित शाह से चर्चा कर ली है और लिस्ट भी वहीं से फाइनल हो चुकी है. बस अब नए मंत्रियों के नाम का ऐलान और पुराने कुछ नामों की छुट्टी करने की घोषणा ही बाकी है.

परफॉर्मेंस के आधार पर मापदंड होंगे सेट

सूत्रों की मानें तो विधायकों के परफॉर्मेंस, जातीय आधार और क्षेत्र के आधार पर पार्टी कई नए विधायकों को मंत्री बनाने पर विचार कर रही है. जानकारों का मानना है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंत्रियों और विधायकों के परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकता है. ऐसे में अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है, जबकि संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर रास्ता भी दिखाया जा सकता है. इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले नए विधायक का भी नंबर लग सकता है.

उपचुनाव जीतने वालों का लग सकता है नंबर

हाल में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में सात सीटों में 5 सीटों पर जीतने पर वाले विधायकों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. खींवसर सीट पर बीजेपी को 16 साल बाद जीत दिलाने वाले रेवंतराम डागा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. झुंझुनूं से बीजेपी के विधायक राजेंद्र भांबू ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसका ईनाम भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करके दिया जा सकता है.

किरोडी पर टिकी हैं नजरें

मंत्रीमंडल विस्तार के इंतजार में विधायकों और मंत्रियों के दिलों की धड़कनें तेज हैं. जब मंत्रीमंडल विस्तार में विधायकों की परफॉर्मेंस को तरजीह दी जा रही है, ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा पर सभी की नजरें टिकी हैं. मीणा उपचुनाव में अपने लंबे लंबे दावों के बीच दौसा सीट से अपने भाई तक को जीत नहीं दिला सके थे. वहीं लोकसभा चुनावों में भी किरोडी लाल मीणा के दावों की हवा निकल गयी थी. किरोड़ी अपने बयानों मे ंबीजेपी की भीतरघात को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. ऐसे में इस बात पर भी नजर लगी होगी कि दौसा सीट से अपने भाई को चुनाव नहीं जिता पाने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की कुर्सी बचेगी या फिर जाएगी.

Leave a Reply