गहलोत के बाद क्या नरेश मीणा को मिलेगा सचिन पायलट का साथ? देखें पूरी खबर

rajasthan politics
rajasthan politics

झालावाड़ स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर नरेश मीणा लगातार है अनशन पर हैं, कई दिनों से भोजन त्यागने के कारण नरेश मीणा की कुछ दिन पहले बिगड़ गई थी तबीयत, इसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, इसके बावजूद वह अपनी मांग पर डटे हुए हैं, वही अब नरेश मीणा के समर्थन में कई कांग्रेस नेताओं ने दिया है बयान, SMS अस्पताल में कई नेताओं ने आरेश मीणा से की है मुलाकात, कल देर रात अशोक गहलोत ने भी नरेश मीणा को लेकर दिया था बयान, गहलोत ने चिंता जताते हुए नरेश मीणा से अपील करते हुए अनशन समाप्त करने की मांग की थी, वही आज अशोक गहलोत नरेश मीणा से भी कर सकते है मुलाकात, गहलोत के बयान के बाद अब यह चर्चा है कि क्या अब सचिन पायलट भी आएंगे नरेश मीणा के समर्थन में? क्या सचिन पायलट करेंगे नरेश मीणा से मुलाकात? बता दें युवा नेता नरेश मीणा झालावाड़ स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं

यही भी पढ़े: नरेश मीणा के लिए अशोक गहलोत ने कर दी सीएम भजनलाल से ये बड़ी मांग, देखें क्या कहा?

Google search engine