‘बिहार देश की क्राइम कैपिटल, ऑर्गेनाइज क्राइम चला रही नीतीश सरकार..’

बिहार के टॉप 10 बिजनेसमैन में शामिल गोपाल खेमका का खुलेआम हत्या का मामला: एनडीए की नीतीश सरकार पर उठ रहे सवाल

nitish kumar bihar chief minister
nitish kumar bihar chief minister

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन से चार महीने का वक्त शेष है लेकिन सियासत तेज हो चली है. आरोप प्रत्यारोप के वार पहले से कहीं गुना तीखे हो चले हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए बिहार को देश की ‘क्राइम कैपिटल’ का दर्जा दिया. बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या पर बोलते हुए राहुल गांधी ने एनडीए सरकार को पूरी तरह से नाकाम बताया.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, ‘पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बना दिया है. आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम.

यह भी पढ़ें: बिहार में गठबंधन के साथ ओवैसी: शर्त मानों या फिर सभी सीटों पर भुगतना पड़ेगा नुकसान

बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की. अब वक्त है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.’

65 हजार हत्याएं, फिर भी बिहार में मंगलराज – तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘एनडीए के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है, फिर भी यहां मंगलराज है. मजाल है कि अचेत मुख्यमंत्री किसी घटना पर कोई व्यक्तव दे सके.’

इससे पहले मृतक कारोबारी के भाई शंकर खेमका ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘सरकार के लोग लालू प्रसाद के राज को जंगलराज कहते हैं. लेकिन, हमारे लिए तो उससे बड़ा जंगलराज अभी है. बिहार सरकार ऑर्गेनाइज क्राइम चला रही है. सभी जगह ब्लैक मार्केटिंग है. हर जगह लूट है.’

खुलेआम सिर में गोली मारकर हत्या

बिहार के टॉप 10 बिजनेसमैन में शामिल गोपाल खेमका की पटना में 4 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें रात 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास गोपाल खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट तक पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाश ने उनके सिर में गोली मार दी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है लेकिन अब तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके हैं. खुलेआम इस तरह से गुंड़ागर्मी और इस तरह की घटनाएं नीतीश सरकार की सुरक्षा एवं न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाती है.

Google search engine