Rahul Gandhi v/s Ravi Shankar Prasad: हाल ही में अपनी लंदन यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान वायनाड सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस और राहुल पर हमलावर है. बीते तीन दिनों से संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित होती आ रही है. आज गुरुवार को भी इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार वार-पलटवार हुआ. बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है. लंदन से लौटने के बाद राहुल गांधी आज गुरुवार को पहली बार संसद पहुंचे. हालांकि हंगामे के चलते आज भी संसद की कार्यवाही नही चल सकी.
इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. हालांकि इसके बाद बीजेपी की तरफ से भी वरिष्ठ नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पीसी करके पलटवार किया. पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तमाशा खड़ा कर रही है. मैं एक सांसद हूं, इसलिए पहले संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं, मीडिया से बाद में बातचीत होगी.
यह भी पढ़ें: वीरांगनाओं के मुद्दे पर फिर हुआ विधानसभा में हंगामा, भिड़े धारीवाल और राठौड़ तो जोशी ने संभाला मोर्चा
पीएम का अडानी से क्या रिश्ता?- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की और उनसे सदन में अपनी बात रखने की अनुमति देने का आग्रह किया. राहुल ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को लोकसभा में उन्हें अपनी बात रखने दी जाएगी. हालांकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये अंदेशा भी जताया कि शायद लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं. आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया और मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे. सरकार और प्रधानमंत्री अडानी जी के मुद्दे से डरे हुए हैं. मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी जी और अडानी जी के बीच का क्या रिश्ता है? राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
पूरे देश में अभियान चलाएंगे- रविशंकर प्रसाद
वहीं राहुल की पीसी के बाद बीजेपी की ओर से सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी कब तक देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे. विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है. रविशंकर ने आगे कहा कि हम राहुल गांधी से माफी के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगे. निराधार बातें करना उनकी आदत हैं. न ही उन्होंने आज एक बार भी कहा कि वह अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप की अपनी टिप्पणी का खंडन कर रहे हैं. राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए. आप इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं, फिर भी आप बोलते हैं. राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है.