बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर बरसते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला किया. शाह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA प्रचंड बहुमत लाएगी. इसके बाद तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में वोटर बचाओ यात्रा नहीं निकाली, उन्होंने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है.
बिहार के बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का मालिक बताया. शाह ने कहा कि हमारे यहां नेता थोपे नहीं जाते, नीचे से उठ कर ऊपर आते हैं. उन्होंने खुद के बारे में कहा कि मेरे भी करियर की शुरुआत एक बूथ अध्यक्ष के रूप में शुरू हुई है.
चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालेंगे
अमित शाह ने कहा, ‘अभी राहुल बाबा यात्रा कर के गए. इस यात्रा का विषय शिक्षा, बिजली, सड़क, रोजगार नहीं था. यात्रा का विषय था जो बांग्लादेश से घुसपैठिए आए हैं. आप बताइए किसी का वोट कटा है क्या. राहुल गांधी ने घुसपैठियों को बचाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी. उनकी यात्रा का बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं था.’
यह भी पढ़ें: सरकार गिराने के प्रयास के पाप से मुक्त नहीं हो सकते शेखावत, ईमानदार हैं तो .. – गहलोत
शाह ने कहा कि वोटर लिस्ट से सिर्फ घुसपैठियों का नाम काटेगा, किसी भारतीय का नहीं. बिहार से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालेंगे. SIR घुसपैठियों के प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए किया गया है. घुसपैठियों का नाम कटा है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
लालू-राबड़ी पर निकाली भड़ास
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतास में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा, ‘लालू जी, राबड़ी जी बिहार को समृद्ध कर सकते हैं क्या. उन्होंने कहा, ये लोग सिर्फ अपना और अपने परिवार का सोचते हैं.’ उन्होंने कहा कि हमें आज यहां से तय कर के जाना है कि इस क्षेत्र की 80 फीसदी सीटें हमारे पास हो. ये संकल्प लेकर हमें जाना है. केंद्रीय मंत्री ने तीखा प्रहार करते हुए आगे कहा कि हमने तो अपने काम गिनवा दिए. अब मैं इन लोगों के भी काम गिनवा देता हूं. चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, रेलवे टेंडर घोटाला. ये जेल भी जाते हैं तो हाथी से बाहर आते हैं.
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के समक्ष हुंकार भरते हुए कहा कि ये चुनाव सरकार बनाने का नहीं है. ये चुनाव 3 तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने का चुनाव है. आप संकल्प लेकर जाइए, मोदी की नेतृत्व में बिहार में सरकार बनानी है.



























