Wave of mourning in Congress on the death of Santokh Singh. पंजाब में जारी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उस वक़्त सब हतप्रभ रह गए जब पंजाब में चल रही यात्रा में पहले दिन से राहुल के साथ कदमताल कर रहे जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह को आज यात्रा में चलते समय ही हार्ट अटैक आया और अस्पताल लेकर जाते समय ही उनका निधन हो गया. यात्रा में उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद संतोख सिंह को फौरन फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं खबर के तुरन्त बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोक दी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस समय अस्पताल में मौजूद रहे. चौधरी संतोख का उनके पैतृक गांव धालीवाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आपको बता दें कि 2014 में जब पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी, उस समय 76 वर्षीय संतोख सिंह चौधरी जालंधर से कांग्रेस का किला बचाया. यही नहीं लगातार दूसरी बार 2019 के आम चुनाव में संतोख सिंह ने जालंधर से जीत दर्ज कर कांग्रेस की विजय पताका फहराई. चौधरी संतोख सिंह के अकस्मात निधन पर राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं. वो जमीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मजबूत स्तम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया. शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’
श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं।
वो ज़मीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मज़बूत स्तम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया।
शोकसंतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/1osKsVMugp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे सांसद श्री संतोख सिंह चौधरी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ है. उनका जाना पार्टी और संगठन के लिए बड़ा झटका है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.’
Deeply shocked and saddened to learn about the untimely passing away of our MP, Shri Santokh Singh Chaudhary.
His loss is a great blow to the party and organisation.
In this hour of grief, my heart goes out to his family, friends and followers.
May his soul rest in peace.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 14, 2023
कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी जी के आकस्मिक निधन की खबर कांग्रेस परिवार के लिए बेहद पीड़ादायी है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस परिवार के हर सदस्य की भावनाएं संतोख जी के परिजनों और समर्थकों के साथ है.’
जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी जी के आकस्मिक निधन की खबर कांग्रेस परिवार के लिए बेहद पीड़ादायी है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस परिवार के हर सदस्य की भावनाएं संतोख जी के परिजनों और समर्थकों के साथ है। pic.twitter.com/wrykVTbD80
— Congress (@INCIndia) January 14, 2023
कांग्रेस सांसद के आकस्मिक निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सचिन पायलट ने भी शोक जताया। सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद श्री संतोख सिंह चौधरी जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपने अंतिम सांस तक पार्टी की जो सेवा की है वो सदैव स्मरणीय रहेगी.’
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद श्री संतोख सिंह चौधरी जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपने अंतिम सांस तक पार्टी की जो सेवा की है वो सदैव स्मरणीय रहेगी।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/fdSUQNYzHy— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 14, 2023
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शोक संदेश में लिखा, ‘जालंधर से लोकसभा सांसद श्री संतोख सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में जनहित के मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे. सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
जालंधर से लोकसभा सांसद श्री संतोख सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में जनहित के मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे। सदन में अनुशासन से अपनी बात रखना उनके व्यक्तित्व की खासियत थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Om Birla (@ombirlakota) January 14, 2023
भारत जोड़ो यात्रा में अचानक आया अटैक
आपको बता दें कि शनिवार सुबह यात्रा लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा से फगवाड़ा की तरफ जा रही थी. उस समय 76 वर्षीय चौधरी संतोख राहुल गांधी से कुछ दूरी पर चल रहे थे. इससे पहले संतोख सिंह ने कुछ दूर राहुल गांधी के साथ कदमताल भी की. करीब 300 मीटर चलने के बाद उन्हें अटैक आया. इस पर वे रुक गए और वहीं बैठ गए. लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल ले गए. इस दौरान राहुल गांधी फिल्लौर के भटि्टयां तक यात्रा को ले गए. लेकिन जैसे ही सांसद चौधरी की मृत्यु का समाचार उन्हें मिला, उन्होंने यात्रा को रोक दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी तुरन्त एक कार मंगवा कर अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राज में जय श्रीराम का नारा लगाने पर भी भेज दिया जाता था जेल – भूपेंद्र यादव का बड़ा हमला
पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग के अनुसार, सुबह चौधरी संतोख सिंह पूरी तरह से ठीक ठाक थे. खुद वह स्टेज पर नारे लगा रहे थे. मैं हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज से नीचे लाया. वह राहुल जी के साथ चले. इस समय तमिलनाडु से सांसद ज्योति यहां आई थीं. सांसद जी उनसे बात कर रहे थे. चौधरी संतोख सिंह ने कहा … ज्योति हाऊ आर यू… और ऐसा कहते-कहते वह गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
1978 में शुरू किया राजनीतिक सफर
चौधरी संतोख सिंह ने 1978 में अपना राजनीतिक सफर पंजाब युवा कांग्रेस नेता के तौर पर शुरू किया. 1978 से 1982 तक वह पंजाब युवा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे. 1987 से 1995 तक जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बने. 1992 में पहली जीत दर्ज करने के बाद पंजाब कांग्रेस विधायक दल के महासचिव के रूप में चुने गए. 1992 से 1995 तक ग्रामीण विकास और पंचायतों के प्रभारी, संसदीय कार्य और विद्युत विभाग के मुख्य संसदीय सचिव बने. 2002-2002 में कैप्टन सरकार के समय उन्हें कैबिनेट मंत्री सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास, समाज कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग विभाग सौंपे गए. इस दौरान उन्होंने फिल्लौर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.
सांसद संतोख सिंह जालंधर से मौजूदा सांसद थे. वह दूसरी बार सांसद बनकर 2019 में लोकसभा पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने 2014 में जीत दर्ज की थी. 2014 में जालंधर निर्वाचन क्षेत्र से SAD के पवन कुमार टीनू को हराने के बाद वह 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए.