Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपीएम मोदी के वार पर राहुल गांधी का करारा जवाब - जो...

पीएम मोदी के वार पर राहुल गांधी का करारा जवाब – जो मैं बोलता हूं, वो मैं करता हूं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे तीन सवाल, कहा- कर्नाटक सरकार के भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोल रहे मोदी, बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर भी उठाए सवाल, बोले राहुल गांधी - कितने वादे पूरे हुए

Google search engineGoogle search engine

KarnatakaAssemblyElections2023. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के अंतिम दिनों में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार में जमकर मेहनत कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी कतई पीछे नहीं है. कांग्रेसी प्रचार की बागड़ौर संभाल रहे पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी एक दिन में दो से तीन जनसभाएं एवं रैलियां कर कांग्रेस की जीत के लिए जी तोड़ परिश्रम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने तुमकुरु और हरिहर में जनसभा को संबोधित किया और बोम्मई सरकार के साथ साथ पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने चोरी से सरकार बनाई है. भाजपा ने 3 साल पहले लोकतंत्र को खत्म कर इसे चुरा लिया.

वहीं चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस और खुद पर किए गए मोदी वारों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो मैं बोलता हूं, वो मैं करता हूं लेकिन बीजेपी के नेता सिर्फ बोलते हैं. प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम कर्नाटक सरकार के भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? उन्हें बताना चाहिए कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.

कर्नाटक सरकार के भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोल रहे मोदी

वहीं बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी बताए कि पिछले 5 साल में मेनिफेस्टो में किए गए कितने वादे पूरे हुए. पिछले चुनावी घोषणा पत्र का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले मेनिफेस्टो का 70 फीसदी काम तक पूरा नहीं किया.

राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं है बल्कि यहां के बच्चों, युवाओं और माताओं-बहनों के भविष्य के बारे में है. ये कर्नाटक के भविष्य के बारे में चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमने ‘मन की बात’ नहीं की बल्कि कर्नाटक के मन की बात सुनी. हमने सर्वे किया और प्रदेश के युवाओं, माताओं एवं बहनों से पूछा कि हमें क्या करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मल्लिकार्जुन खरगे का ‘जहरीला सांप’ कहीं कांग्रेस को ही न ले ढस!

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता ने हमें 5 चीजें बताई हैं. ये काफी अहम है और इन पांच कामों को हम पहली कैबिनेट मीटिंग में पारित करने जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने बीजेपी के पिछले वादों को याद दिलाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछली बार दावणगेरे की जनता से वादा किया था कि उन्हें 24 घंटे पीने का पानी दिया जाएगा. बताइए ये वादा पूरा हुआ क्यों नहीं? उन्होंने आगे कहा कि दावणगेरे हरिहर डेवलपमेंट अथॅरिटी में बीजेपी ने कितना भ्रष्टाचार किया. 700 आवास का वादा किया था लेकिन जमीन तक भी क्यों नहीं खरीदी?

राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से पूछे तीन सवाल

राहुल गांधी ने जनसभा में मंच को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बोम्मई सरकार से तीन सवाल पूछे हैं.

  1. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा कि यहां जो लोग खेती करते हैं, उन्हें उनकी जमीनें नहीं दी जा रही है. इसके लिए आपने क्या किया?
  2. पिछली बार दावणगेरे की जनता से वादा किया था कि उन्हें 24 घंटे पीने का पानी दिया जाएगा. बताइए ये वादा पूरा हुआ क्यों नहीं?
  3. दावणगेरे हरिहर डेवलपमेंट अथॅरिटी में बीजेपी ने 700 आवास का वादा किया था लेकिन जमीन तक भी क्यों नहीं खरीदी?

बता दें कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img