असम में सियासी जंग: राहुल बोले ‘भ्रष्ट राजा’, हिमंता का तीखा जवाब – ‘आप सबसे बड़े भ्रष्ट नेता’

विस चुनाव से पहले ही सियासत के गर्म चुल्हे पर खोलने लगी असम की राजनीति, भ्रष्टाचार के आरोपों पर आपस में भिड़े राहुल और हिमंता बिस्वा, बता दिया कांग्रेस से भागा आदमी

himanta biswa sarma vs rahul gandhi in assam
himanta biswa sarma vs rahul gandhi in assam

असम में विधानसभा चुनाव को करीब 8 से 9 महीने शेष हैं लेकिन यहां की राजनीति अभी से सियासत के गर्म चुल्हे पर खोलने लगी है. यही वजह है कि पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर पहले से कहीं तीखा हो चला है. इसी कड़ी में असम के दौरे पर निकले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें असम का भ्रष्टाचारी राजा बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अब उन्हें मोदी और शाह भी नहीं बचा सकते. इसका जवाब देते हुए सीएम हिमंत बिस्वा ने राहुल गांधी को देश का सबसे भ्रष्ट नेता बता दिया.

यह भी पढ़ें: ‘मुसलमानों से कहना चाहिए कि अजान मराठी में दी जाए..’ भाषायी विवाद पर नितेश राणे

कांग्रेस सांसद के जवाबी पलटवार में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैंने सुना है कि आप नेशनल हेराल्ड घोटाले में ₹5,000 करोड़ से अधिक की भारी भ्रष्टाचार के आरोपों में ज़मानत पर बाहर हैं. आपको भारत के सबसे भ्रष्ट कांग्रेस अध्यक्षों में एक के रूप में याद किया जाएगा. साफ कहूं तो मुझे आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं जानता हूं और देश जानता है कि आप आज भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं.’

बिस्वा की आंखों में दिखता है डर – राहुल गांधी

कामरूप जिले के छायगांव में एक जनरैली को संबांधित करते हुए राहुल गांधी ने असम सीएम को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बता दिया. उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा खुद को असम का मुख्यमंत्री नहीं, राजा समझते हैं. सरमा सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. किसी दिन उन्हें इसका हिसाब देना होगा. कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल पहुंचाएंगे. इसका डर उनकी आंखों में साफ दिख रहा है, क्योंकि अब न मोदी और न ही शाह उन्हें बचा पाएंगे.

कांग्रेस से भागा आदमी, अब असम का सीएम – खड़गे

इस बीच हिमंत बिस्वा पर भारी प्रहार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें कांग्रेस से भागा हुआ आदमी बताया. खड़गे ने कहा, ‘देश की सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) को अपना सदस्य उधार देना पड़ा, ताकि भाजपा राज्य में सरकार बना सके. जो व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर भाग गया था, वह अब असम का मुख्यमंत्री है.’ बता दें कि हिमंत बिस्वा 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले असम की कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम सरकार पर गरीबों की जमीन हड़पने का गंभीर आरोप भी लगाया.

राहुल गांधी पर लगा है मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मुख्य आरोप नेशनल हेराल्ड केस में है. उन पर आरोप है कि यंग इंडियन कंपनी के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 2000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को केवल 50 लाख रुपए में हासिल किया गया, जो धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग है. इस संबंध में ED ने 2025 में चार्जशीट दाखिल की थी जिसका केस चल रहा है. हालांकि कांग्रेस इसे राजनीतिक साजिश बताती है. इस मामले में राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के नाम भी शामिल हैं.

Google search engine