पॉलिटॉक्स न्यूज. भारत-चीन तनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार पर हमलावर हैं. हर दिन वे गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की स्थिति और हालात स्पष्ट करने की बात करते हैं और इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. अब उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान पर ताजा हमला किया है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था, ‘ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया’. प्रधानमंत्री ने ये बयान 17 दलों के साथ 19 जून को हुई सर्वदलीय बैठक में दिया था. अब राहुल गांधी ने एक बड़े मीडिया संस्थान की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत के कई क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया है.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मोदी सरकार को नसीयत ‘झूठ के आडंबर से सच नहीं दब सकता’
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने न्यूज रूम का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा- ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया, लेकिन सैटेलाइट फ़ोटो साफ़ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्ज़ा कर लिया है.’
प्रधानमंत्री ने कहा- ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया।
लेकिन सैटेलाइट फ़ोटो साफ़ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्ज़ा कर लिया है।pic.twitter.com/BniFenomBb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
इस वीडियो में एंकर स्पष्ट तौर पर सैटेलाइट ग्राफिक्स के जरिए बता रहा है कि 134 किमी. पौंगोंग झील के कुछ हिस्से पर भारत और कुछ हिस्से पर चीन का कब्जा है लेकिन चीन ने हाल ही के दिनों में भारत के 4 हिस्सों यानि फिगर 5, फिगर 6, फिगर 7 और फिगर 8 पर कब्जा किया हुआ है. चीन ने यहां अपना बेस भी बना रखा है. यहीं वो जगह भी है जहां 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.
यह भी पढ़ें: गलवान विवाद-राहुल गांधी का मोदी सरकार पर फिर हमला, अमित शाह ने किया करारा पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी पहले भी हमला कर चुके हैं. राहुल गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा था कि अगर चीनी सैनिकों ने किसी क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया, सीमा में घुसे भी नहीं हैं तो फिर चीनियों ने हमारे सैनिकों को क्यों मारा? राहुल गांधी ने झड़प और सैनिकों के शहीद होने वाली जगह के बारे में भी सवाल उठाए. कांग्रेसी नेता ने ये तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. राहुल गांधी ने ‘नरेंद्र मोदी’ को ‘सरेंडर मोदी’ कहकर भी संबोधित किया.
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
हालांकि बीजेपी के नेता राहुल गांधी के इस रवैये पर अंगुली उठा चुके हैं. बीजेपी नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं और ऐसा करके वे किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि देश की जनता का अपमान कर रहे हैं.
इसके अलावा, राहुल गांधी ने एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए देश के वीरों की शहादत को नमन किया है. उन्होंने लिखा, ‘हमारे भाइयों को श्रद्धांजलि. हमारे लिए आपने सर्वस्व निछावर कर दिया. ये बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे.’
हमारे भाइयों को श्रद्धांजलि।
हमारे लिए आपने सर्वस्व निछावर कर दिया।
ये बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे। pic.twitter.com/GU63As8wEV
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2020
‘सरेंडर’ को ‘सुरेंद्र’ लिखा राहुल गांधी ने, उड़ रहा मजाक
चीन-भारत तनाव पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कहकर संबोधित किया, लेकिन स्पैलिंग मिस्टेक कर बैठे.
Narendra Modi
Is actually
Surender Modihttps://t.co/PbQ44skm0Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2020
उन्होंने ‘Surrender’ की जगह लिखा ‘Surender Modi’ जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके अंग्रेजी ज्ञान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. बीजेपी ने भी इस मौके को भुनाया और तंज कसते हुए कहा कि राहुल को राजनीति के साथ अंग्रेजी तक का ज्ञान नहीं है.