पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के साथ-साथ सियासी पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी के चलते चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के एक बयान कि, केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को मदद देने से मना कर दिया है, पर विपक्ष ने एक बार फिर मौर्चा खोल दिया है. मंत्री रघु शर्मा के बयान को बिलकुल झूठा बताते हुए नागौर सांसद व राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही बेनीवाल ने कोरोना संकट से निपटने के किए जा रहे प्रयासों के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है.
दरअसल, बुधवार को एआईसीसी द्वारा आयोजित एक आॅनलाइन पत्रकार वार्ता में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी में केंद्र राज्यों की मदद नहीं कर रहा है. पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्रियों ने मदद मांगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि हमसे कुछ भी मत मांगो और आप भी कुछ मत करो 2 दिन अखबार में छप कर रह जाएगा. अब आप बताइए ऐसे में हम क्या करते. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से कांग्रेस व भाजपा सहित सभी राज्यों को 1 लाख करोड़ रुपए की मदद और राज्यों की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 फीसदी करने की मांग की थी.
मंत्री रघु शर्मा की पीएम मोदी को लेकर की गई इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट के जरिए सीएम अशोक गहलोत से कहा कि आपके मंत्री रघु शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे है. पीएम ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आपसे 3 बार राज्य के हालातों की समीक्षा की, केंद्र ने हर सम्भव मदद मुहैया करवाई है, आप स्वयं स्पष्टीकरण दो.
श्री @ashokgehlot51 जी आपके मंत्री @RaghusharmaINC जी पीएम @narendramodi जी को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे है,पीएम ने वीसी के माध्यम से आपसे 3 बार राज्य के हालातों की समीक्षा की,केंद्र से हर सम्भव मदद मुहैया करवाई है,आप स्वयं स्पष्टीकरण दो !@RajCMO @AmitShah @RLPINDIAorg pic.twitter.com/znMYtpfDEK
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 23, 2020
सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि अशोक गहलोत जी पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हर सम्भव मदद राज्य को मुहैया करवाई है. उज्ज्वला योजना, जन-धन खाते में मदद, पीएम किसान निधि, एफसीआई द्वारा हजारों मैट्रिक टन गेहूं प्रदेश को मिले फिर रघु शर्मा जी गैर जिम्मेदाराना बयान क्यों दे रहे है?
श्री @ashokgehlot51 जी पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हर सम्भव मदद राज्यको मुहैया करवाई है,उज्ज्वला योजना,जन-धन खाते में मदद,पीएम किसान निधि FCI द्वारा हजारों मैट्रिक टन गेहूं प्रदेश को मिले,फिर @RaghusharmaINC जी गैर जिम्मेदाराना बयान क्यो दे रहे है ?
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 23, 2020
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर्तव्य हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि कोविड 19 जैसी महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी जी की डब्ल्यूएचओं द्वारा और वैश्विक पटल पर सराहना हुई है. बिना कोई भेदभाव केंद्र ने प्रत्येक राज्य को मदद पहुंचाई उसके बावजूद राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा जी का पीएम मोदी को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान निंदनीय है.
#COVID19 जैसी महामारी को लेकर पीएम @narendramodi जी की @WHO ने तथा वैश्विक पटल पर सराहना हुई है, बिना कोई भेदभाव केंद्र ने प्रत्येक राज्य को मदद पहुंचाई उसके बावजूद @RajGovOfficial के स्वास्थ्य मंत्री @RaghusharmaINC जी का पीएम को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान निंदनीय है@PMOIndia
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 23, 2020
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी पर टिप्पणी के बाद अर्नब पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा तो अर्नब पर हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार
अपने ट्वीट एकाउंट के जरिए वीडियो जारी करते हुए कहा हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चिकित्सा मंत्री जी ने जो बयान दिया है पीएम मोदी को लेकर यह गैर जिम्मेदाराना बयान है. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से इस मामले में स्पष्टीकरण भी चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री जी ने ऐसा कहा था? पीएम मोदी कोरोना महामारी को लेकर कितने संवेदनशील हैं, यह पूरा विश्व जानता है. डब्ल्यूएचओ ने भी पीएम मोदी की कोराना महामारी से निपटने को लेकर तारीफ की है. मौजूदा समय में भारत को इस महामारी से मजबूत तरीके से लड़ता हुआ देखा जा सकता है. पीएम मोदी के लिए इस तरह का बयान देना निंदनीय है. पूरे देश की जनता चिकित्सा मंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री जी का स्पष्टीकरण चाहती है.
श्री @ashokgehlot51 जी आपके मंत्री @RaghusharmaINC जी ने पीएम @narendramodi जी को लेकर जो गैर जिम्मेदाराना बयान दिया उस पर आप स्वयं सपष्टीकरण दे !@RajCMO @RajGovOfficial @RLPINDIAorg @office_hb pic.twitter.com/GjiLNaqgnw
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 23, 2020