पुलवामा हमले पर जिम्मेदार खड़े कर रहे सवाल, मोदी सरकार ने साध रखी है चुप्पी- शक्ति सिंह गोहिल

पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस ने बोला मोदी सरकार पर हमला, जयपुर आए राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने PCC में की प्रेस वार्ता, इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए और केंद्र सरकार से पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, गोहिल ने कहा- पुलवामा हमले को लेकर अब जिम्मेदार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं,लेकिन केंद्र सरकार ने उनके सवालों पर चुप्पी साध रखी है

congress on bjp
congress on bjp

देश के वीर सैनिकों पर 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए हमले को लेकर बीते कुछ दिनों से सियासत गर्माई हुई है. इस हमले में 40 जवानों की शहादत हुई थी. बीते दिनों इस हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक की ओर से पुलवामा में सैनिकों की शहादत को केंद्र सरकार की लापरवाही करार देते हुए सवाल खड़े किए थे. मलिक ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था. मलिक के बयान के बाद पुलवामा हमले पर कांग्रेस भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब देने की मांग कर रही हैं. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और हरियाणा व दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने भी आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए और केंद्र सरकार से पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.

सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पुलवामा हमले को लेकर अब जिम्मेदार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बाद अब पूर्व सेना प्रमुख शंकर राय चौधरी ने भी जवानों को एअरलिफ्ट करने की बजाय सड़क मार्ग से ले जाने पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उनके सवालों पर चुप्पी साध रखी है.

सांसद गोहिल ने कहा की पूर्व सेना प्रमुख शंकर राय चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान से सटे इलाके से जवानों को एयरलिफ्ट करने की बजाए  सड़क मार्ग से क्यों ले जाया गया था, जबकि एयरफोर्स के पास काफी एयरक्राफ्ट हैं. जवानों को एअरलिफ्ट किया जा सकता था. अगर एक्स आर्मी चीफ शंकर राय चौधरी कोई सवाल खड़ा करते हैं तो भाजपा नेताओं को उनका जवाब देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः गाली देना कांग्रेस का इतिहास, सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी- कर्नाटक के बीदर में बोले पीएम मोदी

सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अक्षरधाम मंदिर पर हमला हुआ था, संसद पर हमला हुआ था और विमान अपहरण कांड भी हुआ था जिसके बाद आतंकियों को छोड़ने बीजेपी के नेता कंधार गए थे. हम कभी भी देश में आतंकवाद, सेना, बम ब्लास्ट जैसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करते हैं. बीजेपी ऐसे मुद्दों पर वोट बैंक की राजनीति करती है. पुलवामा हमले का मामला कांग्रेस द्वारा इसलिए उठाया जा रहा है कि जिम्मेदार लोग अब सवाल खड़े कर रहे हैं. केंद्र सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है तो एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते जवाब मांगना हमारी जिम्मेदारी बनती है.

सांसद गोहिल ने कहा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि चीन ने 1 इंच जमीन भी कब्जा नहीं किया है, जबकि उनके वरिष्ठ सांसद ही ट्वीट करके कह रहे हैं कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत की भूमि पर ही 3 से 4 किलोमीटर कब्जा कर लिया है और सड़क भी बना दी हैं, लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय अपने ही सांसद की बात को झुठला रहे हैं.

Leave a Reply