Politalks.News/Rajasthan. इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि, 13 सितंबर को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर किया जाने वाले विधानसभा का घेराव रद्द कर दिया गया है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्यसरकार की और से जारी गाइडलाइन के चलते किरोड़ी मीणा की ओर से निर्णय लिया गया है. किरोड़ी मीणा ने रोष जताते हुए कहा है कि, ‘राज्य सरकार बेरोजगारों से लुकाछिपी कर रही है, क्रांति मार्च स्थगित हुआ है, रद्द नहीं, कोरोना गाइडलाइन की आड़ में बेरोजगारों के सैलाब को रोकने की कोशिश की जा रही है’. आंदोलन की आगे रणनीति के लिए गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया जाएगा. विधानसभा घेराव के लिए किरोड़ी मीणा पिछले कई दिनों से सघन जन संपर्क कर रहे थे आज भी किरोड़ी मीणा ने जयपुर में जनसंपर्क किया.
क्रांति मार्च स्थगित, रद्द नहीं- किरोड़ी
राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने सरकार को चेताया है कि, ‘प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ वह छलावा कर रही है. कोरोना गाइडलाइन की आड़ में बेरोजगारों से लुका छिपी का खेल खेला जा रहा है’. किरोड़ी मीणा ने कहा है कि, ‘सरकार ध्यान से सुन ले, क्रांति मार्च स्थगित हुआ है, रद्द नहीं’. प्रदेश के बेरोजगार युवा किसी भी सूरत में सरकार को बख्शने को तैयार नहीं हैं, आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर गुरुवार को बेरोजगार साथियों से चर्चा की जाएगी‘.
‘कोरोना की आड़ में सरकार रोक रही युवाओं का सैलाब’
सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि, ‘वे कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सरकार तक बेरोजगारों की हर जायज मांग को पहुंचाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करेंगे’. मीणा का कहना कि, ‘प्रदेशभर से लाखों युवाओं की भीड़ जयपुर में जुड़ने को तैयार थी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की आड़ में सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की है. सरकार को इस बात का डर है कि यदि लाखों की संख्या में बेरोजगार जयपुर पहुंच गए तो उसके लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है’
यह भी पढ़ें- पायलट की एक साल की तपस्या के बाद मिले राहुल के आशीर्वाद पर भारी न पड़ जाए जादूगर की बाज़ीगरी
‘गुरुवार को मीटिंग कर बनाएंगे आगे की रणनीति’
सांसद किरोड़ी मीणा ने युवाओं को आश्वस्त किया है कि, ‘उनकी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे’. मीणा ने बताया कि, ‘गुरुवार को वे बेरोजगार साथियों के साथ मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेंगे’, मीणा ने आज जयपुर के आसपास के कई इलाकों में सघन जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान किरोड़ी मीणा का नाच गानों के साथ भव्य स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- मरुधरा की सियासी जंग में फिर हुई ‘जयचंद’ की एंट्री, गहलोत-पायलट कैंप में चढ़ेंगीं बांहें!
इन मांगों को लेकर कर रहे थे ‘विधानसभा का घेराव’
1.विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में फीस और परीक्षा शुल्क के नाम पर छात्रों की लूट को बंद करने की मांग
2.बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने की मांग, रोजगार नहीं मिले तब तक मांगेंगे दस हजार रुपए का मासिक भत्ता
3.हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में 70% आरक्षण करवाने की मांग
4.सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों का कोटा 5% तक सीमित करवाने का सरकार से मांगेंगे आश्वासन
5. RAS सहित अन्य भर्तियों में साक्षात्कार को बंद कराने की मांग
6.राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े सभी रिक्त पदों को भरने की मांग
7.शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद करने की मांग
8.सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों की भांति प्राइवेट स्कूलों एवं कॉलेजों में ST/SC/OBC/EWS एवं अन्य छात्रों को छात्रवृत्ति सहित सभी सरकारी सहायता के छात्रों को उपलब्ध कराई जाये