कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने हालिया बिहार दौरे में एक बड़ा बयान देकर राजनीति में सरगर्मियां पैदा कर दी थी. उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी की केंद्र सरकार की चुनावी व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पिछले साल संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि इसी तरह की संभावनाएं आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भी होने की संभावनाएं हैं. इस पर बीजेपी ने राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथ लिया और खूब भला बुरा सुनाया. अब लग रहा है कि राहुल गांधी का बदला प्रियंका गांधी वाड्रा से लेने की तैयारी भी की जा रही है.
दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा दायर एक चुनावी याचिका पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को समन जारी किया है. प्रियंका गांधी के खिलाफ दायर इस याचिका में नवंबर 2024 में हुए उपचुनाव के परिणामों को चुनौती दी गई है. इसमें प्रियंका और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 2024 में प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. याचिका बीजेपी नेता नव्या हरिदास द्वारा दायर की गयी है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही हार मानकर हथियार डाल चुके हैं राहुल गांधी!
प्रियंका गांधी पर अपने परिवार की संपत्तियों के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया गया है. याचिका में प्रियंका गांधी पर कथित भ्रष्ट आचरण और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की कई अचल संपत्तियों को छिपाने का आरोप भी लगाया गया है. याचिका के अनुसार, प्रियंका गांधी ने कथित तौर पर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में रॉबर्ट वाड्रा के कई निवेशों और चल संपत्तियों का विवरण छिपाया है. याचिका के तहत वायनाड उपचुनाव में उनकी जीत को अमान्य घोषित करने की मांग भी की गई है. केरल उच्च न्यायालय के जस्टिस के.बाबू ने याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई को अगस्त 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव जीत दर्ज करने के बाद वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 13 नवंबर को इस सीट के लिए उपचुनाव हुए, जिसमें प्रियंका ने यह चुनाव 4,10,931 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. नतीजे आने के बाद नव्या हरिदास ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत को चुनौती देते हुए केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की. हालांकि ये याचिका दिसंबर में दायर की गयी थी लेकिन अब लग रहा है कि इस याचिका के माध्यम से ही बीजेपी राहुल गांधी की टिप्पणी का बदला प्रियंका गांधी से लेने का प्रयास कर रही है.