प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पिछले कुछ दिनों से अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर मोदी सरकार और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को आड़े हाथ लिया हुआ है. सोशल मीडिया (Social Media) पर तीखे ट्वीट के सहारे प्रियंका के मोदी 2.0 सरकार पर लगातार हमले आक्रामक होते जा रहे हैं. इस बार प्रियंका गांधी ने एक क्रिकेट मैच का वीडियो लगाकर मोदी सरकार और देश में अर्थव्यवस्था संकट पर निशाना साधा. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जैसे एक सही कैच पकड़ने के लिए गेंद पर बराबर नजर रखनी पड़ती है वैसे ही राजनीति में भी करना पड़ता है. लेकिन सरकार अपना सारा दोष गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ रही है.
सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरुरी है। वरना आप सारा दोष #gravity, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे।
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी। pic.twitter.com/3zqBnoIZYp
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 13, 2019
याद दिला दें कि हाल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आॅटो सेक्टर में मंदी के लिए ओला-उबर को जिम्मेदार बताया था. उनके इस उजूल-फिजूल बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने उन्हें ट्रोल किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया.
बड़ी खबर: वित्तमंत्री का बेतुका लॉजिक, ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए ये बताया मुख्य कारण
अब प्रियंका के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग शुरू हो गई है. कुछ इसके पक्ष में तो कुछ इसके विपक्ष में आकर खड़े हो गए हैं. एक यूजर ने प्रियंका के इस ट्वीट की तुलना इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हैलिकॉप्टर शॉट से की है.
Helicopter shot (tweet) 😂😂
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) September 13, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे को लेकर पंच लाइन मारी.
Modi है तो मुमकिन हैं 👎
— Sonam Jain.. ✍️Read My Bio..🙏 (@sonamJain001) September 13, 2019
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए पीयूष गोयल के आइंस्टीन बनाम न्यूटन सिद्धांत का हवाला दिया.
अरे अरे अभी तक तो केवल भारतीय शहरों के ही नाम बदलते थे अब आइंस्टीन का नाम न्यूटन रख दिया BJP सरकार ने…!! pic.twitter.com/LGUUV4dIof
— Khalid Salmani 🇮🇳 (@khalidsalmani1) September 13, 2019
ट्वीटर पर कुछ यूजर्स ने प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर मखौल उड़ाया.
देशवासियों देख लो…!!!#गांधी_परिवार ने फिल्मों पर कितना
अच्छा ध्यान लगाया हैं चोर..पहले भी रोबर्ट था
और आज भी रोबर्ट ही हैं.. फर्क इतना हैं
पहले स्मॉलिंग करके पैसा कमाते थे..मगर
आज मरे हुए किसानों को मारकर जमीन
हड़प कर उनको बेघर करके चोरी करते हैं।
तरीका भले बदला..टार्गेट वही. pic.twitter.com/U7AZVfYLTO— किरन जैन ( देशप्रेमी ) (@Jainkiranjain1) September 13, 2019
आगे देखिए कुछ ऐसे ही अन्य यूजर्स के मजेदार ट्वीट…
BJP पार्टी होम्योपैथिक दवा जैसी है,
पता ही नही चल रहा है, कि फ़ायदा हो रहा है या नुकसान..??
मासूम भक्त
— Sonam Jain.. ✍️Read My Bio..🙏 (@sonamJain001) September 13, 2019
राहुल गांधी गेंद पर नज़र रखते हुए pic.twitter.com/zqlDzfpB1i
— ΓIGHTSTEΓ (@TheRightster) September 13, 2019
हां जिस तरह गमले में गोभी उगाने के लिए आम जनता के पैसे पर नजर और और बैंक बैलेंस बनाने सच्ची भावना होनी चाहिए … वरना आप सारा दोष मौसम, #सरकार, कृषि वैज्ञानिकों और इधर उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे…
खुद के हित के लिए जारी …
— Gulshan Taneja (Shiva) (@GulshanTaneja5) September 13, 2019
कैच की छोड़ो राहुल बाबा तो फील्डिंग भी सही कर लेते तो सामने वालो के 352 रन नही बनते बेटिंग तो आपने भी की थी 1 रन बनाकर रन आउट हो गई up में 🤔🤔🤔
— गोपाल सैनी (@Gopalsa69887942) September 13, 2019
इस ट्वीट मे आपके राजनीतिक परिपक्वता की झलक मिलती है प्रियंकाजी!
अर्थशास्त्र का आपको पूरा-पूरा ज्ञान हो चुका है!
लगता है अपने इसी ज्ञान का इस्तेमाल करके आपने रॉबर्टवाड्राजी को 50लाख के मामूली इंसान को 20हज़ार करोड़ का मालिक बना दिया बिना कुछ किए धरे!
वो भी महज कुछ वर्षों मे!
🙏— Dr.Rajesh Singh (@DrRSingh1969) September 13, 2019