15 जुलाई से RGHS बंद! अशोक गहलोत भड़के भजनलाल सरकार पर, कही ये बात

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, निजी अस्पतालों ने 15 जुलाई से RGHS बंद करने की चेतावनी देने के बाद बोले अशोक गहलोत, कहा- राजस्थान के निजी अस्पतालों की यूनियन RAHA द्वारा अखबार में विज्ञापन देकर 15 जुलाई से RGHS के तहत इलाज बन्द करने की घोषणा की है, इसका कारण 701 निजी अस्पतालों को 7 महीने से 980 करोड़ रुपये का भुगतान भाजपा सरकार द्वारा न करना बताया है, यह दिखाता है कि भाजपा सरकार का प्रबंधन बुरी तरह फेल हो चुका है क्योंकि हर महीने सरकारी कर्मचरियों के वेतन से RGHS के लिए कटौती होती है पर इसका भुगतान अस्पतालों को नहीं किया जा रहा, एक जनहित की बेहतरीन योजना को भाजपा सरकार बर्बाद करने पर आमादा है, राज्य सरकार को तत्काल इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए जिससे लाखों सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स व उनके परिजनों को अनावश्यक तकलीफ नहीं हो

यह भी पढ़े: ‘बेनीवाल की वजह से डेढ़ साल से अटकी हुई है पेंशन’ -इस दिग्गज नेता ने लगाया बड़ा आरोप

Google search engine