‘बेनीवाल की वजह से डेढ़ साल से अटकी हुई है पेंशन’ -इस दिग्गज नेता ने लगाया बड़ा आरोप

rajasthan politics
rajasthan politics

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, जोधपुर के भोपालगढ़ के पूर्व व‍िधायक पुखराज गर्ग ने RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, सांसद बेनीवाल के पुराने साथी पुखराज गर्ग ने आरोप लगाया कि बेनीवाल की वजह से डेढ़ साल से अटकी हुई है पेंशन, दरअसल पुखराज गर्ग को व‍िधायक आवास खाली नहीं करने पर भेजा गया है नोट‍िस, 11 जुलाई तक आवाास को खाली करने की दी गई है डेडलाइन, एक मीडिया चैनल से बात करते पुखराज गर्ग ने कहा- उन्होंने विधायक आवास खाली करने का पत्र विधानसभा समिति के अध्यक्ष को सौंप दिया था, लेकिन मकान खाली करने के बावजूद भी आरएलपी पार्टी की कुछ सामग्री उसमें रखी होने का बता दिया था, पूर्व विधायक गर्ग ने बताया कि इसके बारे में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को भी खाली करने के लिए कर दिया था निवेदन, लेकिन, इसके बावजूद भी आरएलपी सुप्रीमो ने पार्टी सामग्री नहीं हटाई, इसके कारण से उन्हें नहीं मिली NOC, पुखराज गर्ग ने आगे कहा- मैंने अपनी तरफ से मकान खाली करने का सौंप दिया था पत्र, पिछले दिनों 1 जून को मुझे दोबारा नोटिस मिला था, और अब 11 जुलाई दी गई डेडलाइन, अगर उसके बाद भी आरएलपी पार्टी का सामान हनुमान बेनीवाल नहीं निकाल पाते हैं, तो सरकार विधिक कार्रवाई कर उसे कराएगी खाली, इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि इसी वजह से उनकी पेंशन अभी तक नहीं हुई चालू, जब सरकार पूरा कब्जा कर लेगी, तब ही उनकी पेंशन चालू हो पाएगी

Google search engine