bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रदेश की सभी सीटों पर चुनावी दौरा कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री भजनलाल बाड़मेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सोनड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. देश एवं प्रदेश को आगे बढ़ाने में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की ख्याति बढ़ी है. पूरा विश्व भारत को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है, जो कि प्रधानमंत्री मोदी के अभूतपूर्व नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है. आजादी के बाद से देश पर कांग्रेस का राज रहा है, लेकिन इन 70 सालों में देश के नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं भी ढंग से उपलब्ध नहीं हो पाई. पिछले 10 वर्षों में देश के विकास में क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है.

भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घर में विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश की जनता लाभान्वित हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी गरीब कल्याण, देश की सीमा सुरक्षा तथा प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के राव राजेंद्र को चुनौती देने में सफल होंगे युवा नेता अनिल चोपड़ा!

भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनने के महज साढ़े तीन माह के कार्यकाल में ही हमने 90 दिन में संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं तथा हम संकल्प पत्र में किए प्रत्येक वादे को पूरा करेंगे. प्रदेश में 1 जनवरी से गरीब महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर, किसान का सम्मान करते हुए किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपये, गेहूं की एमएसपी 125 रुपये बढ़ाकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल तथा बुजुर्गों को प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए 1150 रुपये पेंशन जैसे निर्णय हमारी सरकार ने लिए हैं. जिससे गरीब, युवा, महिला तथा किसान सहित सभी वर्गों को राहत मिली है.

भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जल आवश्यकता की पूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसी क्रम में ईआरसीपी, ताजेवाला हैडवर्क्स यमुना जल समझौता, देवास बांध परियोजना के माध्यम से राज्य में सिंचाई तथा पेयजल के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की जननी है. गत कांग्रेस सरकार द्वारा केवल बिजली के क्षेत्र में ही 90 हजार करोड़ का घाटा किया गया तथा अब हमारी सरकार ने आते ही विद्युतीकरण के क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के एमओयू किए, जिससे साढ़े तीन साल बाद हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन पाएंगे. पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी तथा राज्य में पेट्रोल-डीजल की दरों में विसंगति को दूर कर हमने प्रदेश की जनता से किए वादे को पूरा किया है. हम आश्वस्त हैं कि वर्ष 2014, 2019 की तरह इस बार भी राजस्थान में हम 25 लोकसभा सीटें जीतेंगे.

Leave a Reply