‘राहुल गांधी की कोई औकात नहीं..’ ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर

रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने प्रशांत किशोर ने साधा राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना, बताया जंगलराज का सपोर्टर, वोटर अधिकार यात्रा पर भी हमला

Prashant Kishor on rahul gandhi
Prashant Kishor on rahul gandhi

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. चुनावों में अभी कुछ महीने शेष हैं लेकिन नेताओं के जुबानी वार तीखे होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. राजनीतिक रणनीतिकार से राजनीतिज्ञ बने पीके ने राहुल गांधी को औकात बताते हुए कहा कि बिहार में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की कोई औकात नहीं है. ये राहुल गांधी और कांग्रेस बिहार में राजद के पिछल्लगू दल हैं. ये जंगलराज के सपोर्टर हैं. उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता है.

जनसुधार पार्टी के सुप्रिमो प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार योजना पर भी हमला बोला और इसे बेकार बताया. पीके ने कहा कि इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि ये लोग चल रहे हैं बिहार में. अभी चलिए तो कोई असर है. कोई देख रहा है कि कौन हैं राहुल गांधी? राहुल गांधी के लिए महागठबंधन जितनी ताकत लगा कर उनकी सभा में भीड़ लाता है, भीड़ से ज्यादा झंडा दिखाता है. उतना हम लोग गांव में सभा करते हैं तो उससे ज्यादा लोग आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गयाजी में करोड़ों की परियोजनाओं से पीएम मोदी ने साध लिया ‘मगध का किला’

इससे पहले भी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि राहुल गांधी को बिहार के जिलों का नाम तक नहीं पता है. कभी कांग्रेस बिहार की एक बड़ी ताकत हुआ करती थी लेकिन आज उसका कोई वजूद नहीं बचा है और इस यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

गौरतलब है कि बिहार विस चुनाव से पहले आयी चुनाव आयोग की मतदाता सूची में कथित तौर पर कई खामियां बताई गयी है. इस पर कांग्रेस और राहुल गांधी शुरू से हमलावर हैं. इसी मुद्दे को चुनाव में भुनाने के लिए राहुल गांधी महागठबंधन का नेतृत्व करते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी रविवार को वोटर अधिकार यात्रा के तहत पूर्णिया और अररिया जिले में मौजूद थे. यहां उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के साथ सड़क पर वोटर अधिकार यात्रा निकाली और अररिया में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला. अब इस यात्रा पर जुबानी प्रहार करते हुए प्रशांत किशोर कांग्रेस का मनोबल घटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Google search engine