पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बिहार में विधानसभा चुनाव के अभी करीब 10 महिने शेष हैं लेकिन प्रदेशभर में पोस्टर वॉर अभी से तेज हो गया है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट (JDU) के बीच ये वॉर काफी समय से चल रहा है. हालांकि इस जंग की शुरुआत जदयू ने की लेकिन अब कांग्रेस भी इस जंग में कूद पड़ी है. प्रदेश की राजधानी पटना की करीब करीब हर गली हर सड़क पर इन पार्टियों के पोस्टर जनता को रिझाते नजर आ रहे हैं.
यहां जदयू ने एक ओर आरजेडी और पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को चिढ़ाते हुए पोस्टर तैयार किया है. इसमें एक ओर कराहता बिहार शीर्षक से लालू गाय-भैंसों को हांकते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर नीतीश कुमार की सरकार में संवरता बिहार दर्शाया है. वहीं कांग्रेस ने यूपीए और एनडीए की तुलना क्रिकेट टीम से करते हुए लिखा, ‘मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा में न जाएंगे की बात कहने वाले दूसरे की मिट्टी और भूत की कहानी सुनाकर बिहार की जनता को खुद के वादों से न भटकाएं‘.
Bihar: Posters seen in different parts of Patna pic.twitter.com/KpKynlfHuv
— ANI (@ANI) January 4, 2020
इस पोस्टर वॉर के बीच लालू प्रसाद यादव और पूर्व बिहार सीएम राबड़ी देवी के जुबानी वार ने इस लड़ाई में तड़का लगाने का काम किया. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी चीफ लालू ने शनिवार को नया नारा ‘दो हजार बीस-हटाओ नीतीश‘ गढ़ते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.
दो हज़ार बीस
हटाओ नीतीश— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 4, 2020
वहीं शायराना अंदाज में लिखा, ‘जब पंख ना हो तो उड़ने की ज़िद नहीं करते, बेकार गिर पड़ घायल हो जाएंगे, क्या फ़ायदा’
नीति आयोग और केंद्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश मे फिसड्डी साबित करते हुए ज़ीरो बट्टा अंडा दिया है।
तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब। करिएगा या ख़ाली पोस्टर मे ही फड़फड़ाइयेगा?
जब पंख ना हो तो उड़ने की ज़िद नहीं करते
बेकार गिर पड़ घायल हो जाएँगे,क्या फ़ायदा pic.twitter.com/KBEAUje0q5— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 4, 2020
वहीं राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री दुष्कर्मियों को बचाना चाहते हैं क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?’
नीतीश कुमार बताए, किस दरिंदे के इशारे पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में 34 बच्चियों का सामूहिक बलात्कार करने वाले राक्षसों को बचाने के लिए कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए CBI तबादला कर रही है? CM मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने के लिए प्रयासरत है।https://t.co/kebhvKiD6k
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 4, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीट में राबड़ी ने सवालिया लहजे में कहा, ‘नीतीशजी बताएं, वह ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके स्वयंसेवी संस्था को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?’ बता दें, मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन शोषण के मामले में ब्रजेश मुख्य आरोपी है और वह जेल में बंद है.
CM बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है?
नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 4, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं लालू के लाल तेजस्वी यादव और नीतीश के बीच पोस्टर वॉर चला आ रहा है. अपने पार्टी आॅफिस के बाहर नीतीश कुमार ने जो पोस्टर लगाया, उस पर लिखा था, ‘क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’.
वहीं इस पोस्टर का जवाब देते हुए तेजस्वी समर्थकों ने पोस्टर लगाते हुए लिखा, ‘क्यों ना करें विचार, बिमार जो है बिहार’.
नीतीश कुमार के पोस्टर वॉर पर पलटवार करते हुए आरजेडी ने एक आॅनलाइन कैंपेन भी चलाया जिसमें लिखा, ‘क्यूं न करें विचार, पलटीमार है नीतीश कुमार’.
क्यूं न करें विचार
पलटीमार है नीतीश कुमार।
जनादेश लूट लिया सरेबाजार
चल रही हैं हवाला-हलाला की सरकार
स्थापित हो गया राक्षसराज।क्यूं न करें विचार,
कुर्सी के लालची है नीतीश कुमार
शराबबंदी में भी मिल रहा शराब
चहुँओर फैला दिया व्याभिचारhttps://t.co/UVWQf98Uh4 pic.twitter.com/nv2TeGkDTO— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 4, 2019