Politalks.News/Punjab. गुरूवार को लुधियाना (Ludhiana) की एक अदालत में हुए ब्लास्ट (Blast in Ludhiana Court) ने पुरे देश को चौंका दिया है. लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल के वाशरूम में हुए इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो चुकी है और खबर लिखे जाने तक 4 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. लुधियाना की अदालत में हुए इस ब्लास्ट के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने जहां इसे चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया. तो वहीं शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) प्रमुख सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) के साथ पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amrinder Singh) ने भी इसकी गहनता से जांच करने की मांग उठाई है.
गुरूवार सुबह अचानक लुधियाना जिला कोर्ट परिसर के वाशरूम में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद वहां मौजूद लोग सहम गए और पुलिस ने सबसे पहले बाकि लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम किया. इस धमाके में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है और अन्य 4 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ब्लास्ट के कारणों की असल वजह का फिलहाल पता नहीं लग पाया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ये एक फिदायनी हमला भी हो सकता है. फिलहाल इस पुरे मामले की जांच NIA करेगा. वहीं सूत्रों का कहना है कि वाशरूम में बम बनाते वक़्त हुआ धमाका.
लुधियाना कोर्ट में हुए इस धमाके को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. इस मसले पर सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से कहा कि, ‘राज्य में चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए और अब इस तरह की हरकतें की जा रही हैं.’
सीएम चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘इस पुरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’ इस दौरान सीएम चन्नी ने किसानों के साथ चल रही मीटिंग को जल्द ख़त्म कर लुधियाना जाने की बात कही. सीएम चन्नी ने कहा कि ‘मैं जल्द से जल्द वहां पहुंचकर पूरे हालात की जानकारी लूंगा. सरकार इस पर पूरी तरह सचेत है और सरकार के साथ साथ प्रदेश के लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है. चुनावों के मद्देननजर कुछ एजेंसियों की तरफ से इस तरह की कोशिशें की जा रही हैं.’
यह भी पढ़े: ‘पहले पर्व और त्योहार में होता था व्यवधान उत्पन्न लेकिन अब…’- सीएम योगी का अखिलेश पर करारा वार
वहीं इस मसले पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुःख जताया और कहा कि, ‘यह बहुत डिस्टर्ब करने वाली खबर है. लुधियाना के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में 2 लोगों की मौत मुझे बहुत दुःख है. मैं ईश्वर से जख्मियों की जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूँ. मैं प्रदेश की पुलिस से पूरे मामले की तह तक जांच करने की मांग करता हूं. वहीं इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि, ‘पंजाब में सरकार नाम की चीज नहीं है.’
बादल ने आगे कहा कि, ‘पंजाब पुलिस को पिछले 3 महीने से एक ही टास्क दिया गया है कि किस तरह से बिक्रम मजीठिया या बादल परिवार के खिलाफ केस बने. आज पंजाब में डकैती और रेप हो रहे हैं और अब देखिये कोर्ट में ब्लास्ट हो गया. पंजाब पुलिस को उनके काम से हटाकर सियासी बदलाखोरी में लगा दिया गया है.’ बादल ने आगे कहा कि, ‘डीजीपी का काम लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करना है लेकिन वह कुछ और कर रहे हैं. प्रदेश में जितने दिन यह सरकार रहेगी, उतने ही दिन पंजाब का नुकसान होता रहेगा.’