arvind kejriwal aap
arvind kejriwal aap

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब एक से डेढ़ महीना बाकी है लेकिन कड़ाके की ठंड में भी सियासी सरगर्मियों से पारा लगातार चढ़ रहा है. वजह है चुनाव से ऐन वक्त पहले चुनाव आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची. जैसे जैसे नए नाम जुड़ते जा रहे हैं और पुराने नाम हट रहे हैं, राजनीति तेज होती जा रही है. सभी प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर फर्जी वोटर्स लिस्ट तैयारा कराने के आरोप जड़ रही है. खुद अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी विधानसभा में पांच हजार पुराने नाम काटकर साढ़े सात सौ नए नाम जुड़वाएं जा रहे हैं.

बीजेपी ने शुरू किया ऑपरेशन कमल

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर फर्जी वोटिंग के सहारे जीतने का प्लान बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में वोटर्स के आंकड़ों में गड़बड़ी देखने को मिली है. इस दौरान पांच हजार नाम कटवाने और 7500 नए नाम जुड़वाने को लेकर चुनाव आयोग को एप्लिकेशन दी गई है. केजरीवाल ने दिल्ली में बीजेपी द्वारा ऑपरेशन कमल शुरू करने का दावा भी किया है.

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों हो रही है पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर राजनीति?

आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का ने भी दावा है कि बीजेपी ने उनकी पत्नी अनीता सिंह का वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की एप्लिकेशन दी है, जबकि वे नई दिल्ली विधानसभा की वोटर हैं.

मरे हुए लोगों के नाम लिस्ट में – बीजेपी

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी फर्जी वोटिंग का अंदेशा जता चुके हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि वोटर लिस्ट में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है, उनमें से कई 40 साल के हैं और एक की उम्र तो 80 साल है. ये कैसे मुमकिन है कि इससे पहले कभी वोटर लिस्ट में इन्हें रजिस्टर नहीं किया गया. उन्होंने ये भी दावा किया कि मतदाता सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जिनका निधन हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे भी कई लोगों के नाम अब तक वोटर लिस्ट में हैं, जो या तो मर चुके हैं या दिल्ली छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं.

दिल्ली 70 विधानसभा में 1.47 लाख मतदाता

देश की राजधानी दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं. दिल्ली की जनसंख्या 2.17 करोड़ है लेकिन मतदान करने योग्य लोगों की संख्या केवल 1.47 करोड़ है. इनमें 79.86 लाख पुरूष और 67.30 लाख महिला वोटर्स हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सीएम आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश एवं सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे. इस बार पार्टी ने 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं और चार विधायकों की सीट बदली है जिसमें मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं.

Leave a Reply