Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरअमित शाह के ‘अंबेडकर विवाद’के बाद सियासत गरमायी, मुंबई कांग्रेस कार्यालय में...

अमित शाह के ‘अंबेडकर विवाद’के बाद सियासत गरमायी, मुंबई कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़

संसद के शीतकालीन सत्र के 19वें दिन बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में धक्का मुक्की, दो सांसद घायल, तो सत्ताधारी पक्ष के नेताओं ने राहुल गांधी पर कराया मामला दर्ज, मुद्दे पर एक बार फिर एकजुट हुआ इंडिया ब्लाॅक

Google search engineGoogle search engine

गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान निर्मात्री डाॅ.भीमराम अंबेडकर पर दिए बयान के बाद देशभर में सियासत गर्मायी हुई है. हालांकि बुधवार को की गयी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुई, बल्कि यहां से तो असल मुद्दे की शुरूआत हो गयी. संसद के शीतकालीन सत्र के 19वें दिन गुरुवार को नारेबाजी के बीच बीजेपी और कांग्रेस सांसद आमने-सामने आ गए और सभी सांसदों में धक्का मुक्की होने लगी जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. घटना के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं कांग्रेस के मुंबई स्थित कार्यालय पर कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और बाहर लगे सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर काला रंग फेंका. हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि अंबेडकर का अपमान अमित शाह ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने किया है. इधर एक प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों द्वारा डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है.

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई. वहीं राहुल गांधी का कहना है कि घेराव करते हुए उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया था. एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बीच उन्होंने हम पर हमला किया. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे.

यह भी पढ़ेंः तो क्या राहुल गांधी को हो सकती है जेलघ् बीजेपी ने उनके खिलाफ इन धाराओं में दर्ज कराया केस

इससे पहले संसद परिसर में 19 दिसंबर को इंडिया और एनडीए सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए. मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से कहा, ‘अभी एक फैशन हो गया है. अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. इस बयान के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से शाह को बर्खास्त करने की मांग की. विपक्ष शाह से माफी की मांग को लेकर दो दिन से देशभर में प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि पीएम मोदी ने इस पर शाह का पक्ष ही लिया.

आरोपों का दौर जारी

इस तमाम घटनाक्रम के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं. उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी को देखकर मन पीड़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गईं. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दोनों घायल सांसदों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.

अंबेडकर पर विपक्ष एकजुट

शाह द्वारा अंबेडकर पर दिए बयान के बाद विपक्ष तरह से एकजुट हो गया है. इंडिया ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल पार्टी और आम आदमी पार्टी सभी ने इस मुद्दे पर बीजेपी की आलोचना की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इतने दिनों से विरोध कर रहे हैं और लोगों के लिए हमेशा इंडिपेंडेंट एंट्री की जगह होती है. शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रोजाना सुबह 10ः30 बजे से 11 बजे तक हो रहे हैं. आज पहली बार भाजपा सांसदों ने विरोध किया. सभी को रोका और फिर धक्का.मुक्की और गुंडागर्दी की. उन्होंने कहा कि अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी ये साजिश शुरू कर दी है कि राहुल ने किसी को धक्का दिया है.

इससे पहले राहुल गांधी ने अंबेडकर बयान पर कहा कि मनुस्मृति को मानने वालों को अब अंबेडकर से भी तकलीफ हो रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी एवं शाह एक दूसरे के पापों एवं बातों का बचाव करते हैं. अगर मोदी अंबेडकर की इज्जत करते हैं तो अमित शाह को बर्खास्त करें. टीएमसी सुप्रीमो एवं बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वालों का मुखौटा उतर गया है. अगर उनका 400 सीटों वाला सपना पूरा हो जाता मो वे अंबेडकर के योगदान को पूरी तरह से मिटाने के लिए इतिहास फिर से लिख देते.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img