Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरमहाराष्ट्र में सियासी संग्राम: रैली में 'अपनों' ने दिखाए काले झंडे तो...

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम: रैली में ‘अपनों’ ने दिखाए काले झंडे तो ये क्या बोल गए अजित पवार?

बीजेपी नेता आशा बुचके के नेतृत्व में दिखाए गए काले झंडे, घटनाक्रम पर अजित पवार ने पूछा सीएम-डिप्टी सीएम से सवाल, मामले पर फिलहाल शिंदे और फडणवीस ने साध रखी है चुप्पी.

Google search engineGoogle search engine

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा के दो तीन महीने शेष हैं. इससे पहले ही यहां सियासी संग्राम छिड़ गया है. चुनाव से पहले महायुति टूटने के कयासों के बीच अब एक नया पड़पंच राज्य में फैल रहा है जो आगामी समय में किसी नए उलट फेर की संभावना जता रहा है. इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की जन सम्मान यात्रा में बीजेपी के नेताओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए. इस पर अजित पवार ने पूर्व सीएम एवं वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया है कि क्या वो बीजेपी के इस तरह के व्यवहार से सहमत हैं? उन्होंने ये भी कहा कि दूसरों की आलोचना से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें चिंता सिर्फ इस बात की है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रमुख नेता इस संबंध में क्या कहते हैं.

बता दें कि मुंबई में अजित पवार की जन सम्मान यात्रा के दौरान जुन्नार प्रमुख आशा बुचके के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक समूह की ओर से उनके काफिले को काले झंडे दिखाए गए थे. इसके बाद पवार ने कहा कि दूसरे लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है. मैं शिवसेना के प्रमुख और सीएम एकनाथ शिंदे, बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले और देवेंद्र फडणवीस जैसे प्रमुख नेताओं की बातों पर ध्यान देता हूं. डिप्टी सीएम ने देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, से मांग की थी कि वे यह स्पष्ट करें कि वह अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं के व्यवहार से सहमत हैं.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के एक और मुख्यमंत्री चले जेल की राह! सोरेन-केजरीवाल के बाद अब इनका लगेगा नंबर

इससे पहले आशा बुचके ने दावा किया था कि एनसीपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुन्नार सीट पर अपने उम्मीदवार को प्रमोट करने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों की ओर से अजित पवार के खिलाफ नारे लगाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे (अजित पवार) हमारा गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने आक्रामक रुख अपनाया है.

दरअसल, जुन्नार में पर्यटन विकास पर एक आधिकारिक बैठक आयोजित की गई थी लेकिन बैठक के लिए बीजेपी को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस पर बुचके ने कहा कि अगर हम महायुति का हिस्सा हैं, तो बैठक हॉल में सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की तस्वीरें क्यों नहीं लगाई गईं. बुचके ने यह भी कहा कि आगामी विस चुनावों में एनसीपी जुन्नार सीट पर अपने उम्मीदवार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

बुचके पहले शिवसेना में थीं और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें हर बार हार का स्वाद चखना पड़ा. इस बार भी बुचके टिकट की मांग कर रही है. वहीं जुन्नार का प्रतिनिधित्व एनसीपी के विधायक अतुल बेनके करते हैं. इस बार भी उनका दावा मजबूत है. ऐसे में बुनके ने अजित पवार पर गठबंधन के साथी के बजाए प्रतिद्वंद्वी पार्टी की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कोई बयान सामने नहीं आया है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img