बिहार में सियासी बयानबाजी तेज: एक तरफ ‘सोने का शेर’ तो दूसरी तरफ ‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र’

आगामी 10 दिन में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव, उससे पहले तीखी बयानबाजी से एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे राजनीतिक दल

nitish kumar vs tejashwi yadav rjd before bihar assembly election 2025
nitish kumar vs tejashwi yadav rjd before bihar assembly election 2025

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तीखी सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. पक्ष और विपक्ष की ओर से एक दूसरे को नीचा दिखाने और खिंचाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. इसी बयानबाजी के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपालगंज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार को सोने का शेर बताया. उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य अब भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना नहीं, बल्कि सोने का शेर बनाने का है, जो पूरी दुनिया में दहाड़ेगा. वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र’ कहकर तीखा हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: बिहार में एनडीए और महागठबंधन से कैसे आगे निकल गया ‘हाथी’?

डबल इंजन डबल रफ्तार से हारने वाले हैं

राजद विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र हो गए हैं पहले भीष्म पितामह थे. बीते दिनों में जो घोषणा की है उसका खर्च है 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ है. अब यह सवाल पूछना चाहते हैं उनका विजन क्या है? आपके पास 1 लाख करोड नहीं है और आपने 7 लाख करोड़ से अधिक की बाते की हैं. यह पैसा कैसे आएगा और यह बताइए कि बिहार में रेवेन्यु कैसे आएगा? डबल इंजन डबल रफ्तार से हारने वाले हैं यह डर है.’

मेक इंडिया की शुरूआत बिहार से

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा कि मेक इन इंडिया की असली शुरुआत बिहार ने की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अंधकार से निकलकर विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है. उन्होंने बताया कि राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाई गई और प्रत्येक परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. जीविका समूहों के माध्यम से लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया, जो आज स्वयं रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं.

अगले 10 दिनों में चुनाव की घोषणा

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इससे पहले बिहार बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है, जिसके लिए बीजेपी की तरफ से लिस्ट जारी की गई है. इसमें दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि आगामी 10 दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. अब देखना ये है कि बैकफुट पर चल रही राजद और कांग्रेस पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए का सामना किस तरह से कर पाती है.

Google search engine