बिहार में आया सियासी उफान, लालू की बेटी रोहिणी बोली- ‘हाफ पैंट वाले स्वार्थी चाचा कहीं नजर नहीं आ रहे’

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार की सडक़ों के जलमग्न होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बगैर नाम लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर जमकर तंज कसे

रोहिणी आचार्य ने बगैर नाम लिए सांसद सुशील मोदी पर जमकर कसे तंज
रोहिणी आचार्य ने बगैर नाम लिए सांसद सुशील मोदी पर जमकर कसे तंज

Politalks.News/BiharPolitics. ओडिशा और बंगाल के साथ यास चक्रवात का बड़ा असर बिहार और झारखंड में देखने को मिला है. बिहार में चक्रवात यास के कारण कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया है. बिहार में यास तूफान का जनजीवन पर तो असर देखने को मिला ही है, लेकिन राजनीति भी इससे अछूती नहीं रही. प्रदेश की सियासत पर भी यास तूफान का पूरा प्रभाव देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी की मीटिंग में देरी से पहुंची दीदी कागज थमा कर निकल गईं, वहीं पटनायक ने किया केंद्र की सहायता लेने से इंकार

पटना में चक्रवाती तूफान के कारण शुक्रवार को हुई मुसलाधार बारिश से राजधानी में अधिकांश इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई. ऐसे माहौल में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सडक़ों के जलमग्न होने को लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बगैर नाम लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर जमकर तंज कसे. तंज कसते हुए रोहिणी ने लिखा है- बरसाती मेंढक की भांति पटना की बाढ़ में हाफ पेंट में कूद फांद कर पड़ोसियों को मुसीबत में छोडक़र बोरिया बिस्तर लेकर जो पटना की सडक़ों पर जो खड़े थे. वह स्वार्थी कहीं दिखाई नहीं दे रहे.

आरजेडी सुप्रीमो की बेटी रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, भ्रष्टाचारी विकास की नाले में..! डुबकी लगाने को तैयार हो जाओ..! पहली बारिश की बरसात में ही..! बरसाती मेंढक बनकर..! हाफ पेंट में भागने को..! नाले की बाढ़ में तैयार हो जाओ..!!

वहीं एक और ट्वीट करते हुए रोहिणी ने निशाना साधा की, ‘पलटू के भोपू ने..! पलटू के इशारे पर भूका है..! महामारी की इस विपदा में भी..जनता को भरमाने का..पलटू के तलवे चाटने का..! वहीं राग अलापा है..! कुकुर की भांति भूका है..!!

रोहिणी यहीं नहीं रुकी एक अन्य ट्वीट में लालू यादव की बेटी ने कहा- मनोरंजनजीवी बनकर सोशल मीडिया में जो छाए हैं, वही हाफ पेंट वाले चाचा पड़ोसियों को छोडक़र पटना की सडक़ों पर खड़े थे, आज कहीं नजर नहीं आए. दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता सुशील मोदी पर लगातार प्रहार करती रही हैं. पिछले दिनों सुशील मोदी के खिलाफ उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर सुशील मोदी ने ट्विटर से उन टिप्पणियों को अमर्यादित बताते हुए शिकायत भी की थी, जिसके बाद रोहिणी आचार्य का ट्विटर कुछ घंटों के लिए ब्लॉक भी किया गया था.

यह भी पढ़ें: यूपी मिशन 2022 में जुटे दत्तात्रेय होसबोले और सुनील बंसल ने लगाई योगी सरकार में फेरबदल पर ‘मुहर’

आपको बता दें, यास चक्रवात के बाद भारी बारिश की वजह से राजधानी पटना के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है. जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश की वजह से अस्पताल पानी में डूब गया था. राजेंद्रनगर से लेकर कंकड़ बाग और दानापुर तक कमोबेश तस्वीर एक सी ही नजर आती है. मुख्यमंत्री नेनीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से ‘‘मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों के अनुसार सभी सावधानी बरतने’’ की अपील की और आश्वासन दिया कि बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति तथा वाहनों के आवागमन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बुधवार को दस्तक देने के बाद 26 मई की मध्यरात्रि से भयंकर चक्रवाती तूफान यास ने झारखंड और बिहार को प्रभावित किया. चक्रवात के कारण राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हुई.

Leave a Reply