पैसे बांटने की सूचना पर कांग्रेस की मीटिंग में पहुची पुलिस! डोटासरा को आया भयंकर गुस्सा और फिर…

f159ca15 513a 4ce7 97ec 8bb019ee03e3
f159ca15 513a 4ce7 97ec 8bb019ee03e3

अंत उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, बारां में एक होटल में कांग्रेस की मीटिंग में अचानक पहुची पुलिस, पैसे बांटने की सूचना पर पहुची पुलिस, जिसके बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक, वही डोटासरा ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- बीजेपी वाले बांट रहे है पैसा उन पर कार्रवाई कर लेना, बता दें बारां पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एक होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे, तभी अचानक पहुची पुलिस, डोटासरा के साथ धर्मेंद्र राठौड़ भी थे मौजूद

Google search engine