ओडिशा में इसी महीने होने जा रहे लोकसभा और विधानसभा चुनावों का दंगल काफी दिलचस्प होने जा रहा है. राज्यसभा में एक दूसरे का समर्थन करने वाले बीजेपी और बीजू जनता दल अब लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक दूसरे के धुर विरोधी बन चुके हैं. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर भ्रष्टाचार और अन्य तरह के आरोप जड़ रहे हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि दो महीने पहले हुए राज्यसभा चुनावों में बीजद ने बीजेपी को समर्थन देते हुए अश्विनी वैष्णव को उच्च सदन में पहुंचने में मदद की थी. अब पीएम मोदी खुद भी बीजद और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर आरोप जड़ रहे हैं.
ओडिशा के सभी जिलों के नाम बताएं सीएम
पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी जमकर जुबानी हमले किए. पीएम ने कहा कि नवीन बाबू इतने सालों से यहां के सीएम हैं, लेकिन फिर भी यहां की जनता उनसे दुखी हैं. मोदी ने सीएम पटनायक को चुनौती देते हुए कहा कि नवीन बाबू लंबे समय से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वे ओडिशा के सभी जिलों का नाम बिना कुछ देखे बताएं. वो (नवीन पटनायक) ओडिशा के जिलों और उनकी राजधानियों के नाम नहीं जानते. उन्हें लोगों के दर्द का क्या पता चलेगा.
ओडिशा की अस्मिता खतरे में, बीजेपी करेगी रक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी रैलियां की. कंधमाल की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने ओडिशा अमीर है, लेकिन यहां के ज्यादातर लोग गरीब हैं. बीजद ने गरीबी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया. ओडिशा की अस्मिता खतरे में है. भाजपा इसकी रक्षा करेगी. ओडिशा की बेटी देश का गौरव है. भाजपा ने ओडिशा की एक आदिवासी बेटी को भारत का राष्ट्रपति बनाया. आज ओडिशा की बेटी सेना के तीनों अंगों की कमान संभालती है. वे देश की दिशा तय कर रही हैं. यह सब आपके वोट की ताकत से हो रहा है, मोदी तो सिर्फ एक माध्यम हैं.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे कांग्रेस, इसलिए 400 सीटें जीतना जरूरी – पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुछ दिन पहले अयोध्या के राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश के कल्याण के लिए रामलला से आशीर्वाद मांगा. उनके दौरे के एक दिन बाद कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि हम राम मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगे. क्या ऐसे लोगों को भारतीय राजनीति में रहने का अधिकार है.
संविधान को माथे पर रख नाच रहा शहजादा
पीएम मोदी ने बीजद के साथ साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमले किए. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल शहजादे संविधान को माथे पर रखकर नाच रहे हैं. जब मनमोहन सिंह की कैबिनेट ने एक फैसला लिया तो शहजादे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर उस फैसले की धज्जियां उड़ा दीं. वो टुकड़े कागज के नहीं बल्कि संविधान के थे.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है. 4 जून को पार्टी देश के संसद में विपक्ष भी नहीं बन पाएगी. मैं कांग्रेस को दो टूक कहूंगा कि वो इस भरोसे में न रहें कि भारत का मुसलमान इधर-उधर नहीं जाएगा. लोगों ने NDA को 400 के पार पहुंचाने का मन बना लिया है.
साल 2000 से मुख्यमंत्री हैं नवीन पटनायक
नवीन पटनायक साल 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. बीजद यहां प्रमुख सत्ताधारी पार्टी रही है. ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं. यहां 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चार फेज में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजद ने 146 सीटों में से 112 पर कब्जा जमाया और सत्ता हासिल की. बीजेपी ने 23 और कांग्रेस के हाथ 9 सीटें लगीं. लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 12 और बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी.