अपने वादे को पूरा करने पीएम मोदी 10 मई को आएंगे राजस्थान, भाजपा नेताओं सहित आमजन में उत्साह का माहौल

10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे है, मोदी के प्रदेश दौरे से प्रदेश भाजपा के नेताओं में उत्साह का माहौल, इसी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी की आबूरोड में 10 मई को होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का जनता से आह्वान किया है, आबूरोड के वाशिंदों में भी पीएम मोदी के आने को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है

cp joshi
cp joshi

RajasthanUpdates. कर्नाटक में चुनाव प्रचार का दौर थमने के तुरंत बाद भाजपा नेता मिशन राजस्थान की शुरुआत कर रहे है. आगामी 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे है. पीएम मोदी के प्रदेश दौरे से प्रदेश भाजपा के नेताओं में उत्साह का माहौल है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी की आबूरोड में 10 मई को होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का जनता से आह्वान किया है.

पीएम मोदी के 10 मई को प्रस्तावित आबूरोड दौरे को लेकर आबूरोड सहित सिराेही, पाली समेत आसपास के जिलों के लोगों व भाजपा नेताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की धरा पर 10 मई को आराध्य श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे. माउंटआबू में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और आबूरोड पर सभाओं को संबो​धित करेंगे. सीपी जोशी ने पीएम मोदी के इन प्रस्तावित कार्यक्रमों में अधिक से आदिम संख्या में पहुंचने का जनता से आह्वान किया है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि आबूरोड के वाशिंदों में भी पीएम मोदी के आने को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है. वहां के लोगों का कहना है कि मोदी के आने से न सिर्फ आबूरोड का देशभर में मान-सम्मान बढ़ेगा, ब​ल्कि हो सकता है कि मोदी यहां कोई बडी़ घोषणा कर जाएं, जिससे यहां के लाखों लोगों की कायापलट हो जाए. कुछ लोगों ने तो कहा कि जैसे मोदी ने आबूरोड को दिल में बसा लिया, उसी तरह यहां के लोगों के दिलों में भी मोदी बस चुके हैं.

बता दें, पीएम मोदी 30 सितम्बर 2022 को अपने आबूरोड दौरे के दौरान सभा स्थल पर देर रात पहुंचे थे. इसके बावजूद हजारों लोग उनको देखने-सुनने के लिए रात तक इंतजार करते रहे. जैसे ही प्रधानमंत्री सभास्थल पर पहुंचे थे तो समूचा सभास्थल नमो-नमो, मोदी जिंदाबाद जैसे नारों से गूंज उठा था और पीएम मोदी इसी प्यार के कायल हो गए थे. इस दौरान पीएम मोदी को भावुक होते हुए भी देखा गया था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ेगा हैप्पीनेस इंडेक्स, युवा हर क्षेत्र में हासिल करेगा अपना मुकाम – CM अशोक गहलोत

पीएम मोदी जनता को संबो​​धित करना चाहते थे, लेकिन रात 10 बज चुके थे, पीएम मोदी ने न सिर्फ राजनेताओं को ब​ल्कि समूचे देशवासियों को ध्वनि प्रदूषण निषेध कानून का पालन करने की सीख देते हुए बिना लाउडस्पीकर के ही अपना छोटा सा संबो​धन दिया था. उस दौरान सभास्थल पर मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही जनता के इस प्यार का ब्याज चुकाने आएंगे. इसके साथ मंच पर बैठकर तीन बार जनता का अभिवादन भी किया था .

पीएम मोदी ने उस दौरान आबूरोड में सभा स्थल पर घंटों तक उन्हें सुनने रुके हजारों लोगों को भी अनुशासनप्रियता और सहनशीलता का संदेश दिया था. इसी संदेश को पीएम मोदी भूला नहीं पाए और उन्होंने 10 मई को ही राजस्थान के आबूरोड में जनता से मिलने का कार्यक्रम निर्धारित करवा दिया. अब पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा संगठन भी सक्रिय हो गया है.

Leave a Reply