राजस्थान में बढ़ेगा हैप्पीनेस इंडेक्स, युवा हर क्षेत्र में हासिल करेगा अपना मुकाम – CM अशोक गहलोत

दयपुर संभाग के नाथद्वारा में दो दिवसीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया आगाज, युवाओं को लेकर बोले CM गहलोत- युवाओं के आत्मविश्वास में हमारी सरकार कमी नहीं आने देगी, प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. हमें राजस्थान को 2030 तक नंबर वन राज्य बनाना है. राजस्थान सरकार युवाओं व विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग करेगी

ashok gehlot
ashok gehlot

CM Gehlot participated in Haldighati Youth Festival: राजस्थान सरकार युवाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है. प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवा बोर्ड संभाग स्तरीय युवा महोत्सवों का आयोजन करवा रहा है. इसी कड़ी में आज उदयपुर संभाग के नाथद्वारा में दो दिवसीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगाज किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने युवाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की युवाओं के आत्मविश्वास में सरकार कमी नहीं आने देगी.

सीएम अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा की वर्ष 2030 तक राजस्थान को नंबर वन बनाने का सपना हर प्रदेशवासी देखे. कौन किस पद पर रहेगा यह मतवपूर्ण नहीं है. राजस्थान सरकार युवाओं के आत्मविश्वास में कमी नहीं आने देगी. प्रदेश के हर जिले में यूथ होस्टल खुल रहे है. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट सरकार ने रखा है. प्रदेश में 100 मेगा जॉब फेयर लगाकर सरकार युवाओं को रोजगार देगी. राजस्थान में हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ेगा, युवा हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करेगा.

यह भी पढ़ेंः  मैंने प्रियंका गांधी को सड़क पर नमाज पढ़ते देखा, वो नहीं करती मूर्ति पूजा- स्मृति ईरानी का बड़ा दावा

सीएम गहलोत ने कहा की पानी, बिजली, सोशल सिक्योरिटी पर सरकार का ध्यान है. स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी राजस्थान सरकार बेहद गंभीर है. सरकार का सपना है शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान टॉप बने, गांव के बच्चे भी फर्राट से अंग्रेजी बोले, इसलिए हमने प्रदेशभर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले है. प्रदेश में अभी 3 लाख बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे है, एडमिशन के लिए लॉटरी करनी पड़ रही है.

सीएम गहलोत ने आगे कहा की प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. हमें राजस्थान को 2030 तक नंबर वन राज्य बनाना है. राजस्थान सरकार युवाओं व विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग करेगी. जहां 500 छात्राएं अध्ययन करेंगी वहां सरकार कॉलेज खोलेगी, ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने के कारण देश में तकनीकी क्रांति आई है. राजस्थान को भी आईटी के क्षेत्र में अव्वल बनाएंगे, सरकार 500 विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए विदेश भेज रही है.

सीएम गहलोत ने कहा की ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है. आने वाला कल युवा पीढ़ी का है, युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत अवसरों की है. युवाओं के लिए सरकार हर स्तर पर संभव मदद को तैयार है. प्रदेश के बच्चे दूसरे राज्यों में पढ़ाई के लिए जाते हैं, परेशान होते हैं, मैंने अपने परिवार के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए पुणे भेजा था. आज प्रदेश में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है, हमने 5 साल में 303 कॉलेज खोले है. प्रदेश में शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है, लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. आईटी के क्षेत्र में प्रदेश के बच्चों को बहुत आगे ले जाने का हमारा लक्ष्य है.

Leave a Reply